DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ श्री श्याम मंदिर में भागवत कथा का छठवां दिन:किरिट महाराज ने सुनाए महारास, रुक्मणी विवाह के प्रसंग

लखनऊ के बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में चल रही साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन विश्वविख्यात श्रीमद्भागवताचार्य किरिट भाई महाराज ने भक्तों को कथा रस में डुबो दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने महारास, कंस वध, उद्धव-गोपी संवाद और रुक्मणी विवाह जैसे प्रसंगों का श्रवण किया। महाराज ने भगवान शिव के गोपेश्वर रूप प्रसंग का वर्णन करते हुए बताया कि जब श्रीकृष्ण ने वृंदावन में महारास रचा, तब भगवान शिव स्वयं उसकी झलक पाने पहुंचे थे। रास में केवल गोपियों को प्रवेश की अनुमति थी, इसलिए माता योगमाया की कृपा से महादेव ने गोपी रूप धारण किया और गोपेश्वर कहलाए। अहंकार छोड़ देते हैं, सच्ची भक्ति वही है.. उन्होंने कहा कि यह प्रसंग संदेश देता है कि परम भक्त भी भगवान की लीला में सहभागी बनने के लिए अहंकार छोड़ देते हैं। सच्ची भक्ति वही है जिसमें ‘मैं’ का भाव समाप्त होकर केवल ईश्वर के चरणों में पूर्ण समर्पण रह जाए।किरिट भाई महाराज ने बताया कि जब तक मन में अहंकार, लोभ और द्वेष रहेगा, तब तक भक्ति का मार्ग कठिन है। ब्रजभूमि में आज भी रास प्रारंभ होने से पहले गोपेश्वर महादेव की पूजा की परंपरा है। भगवान श्रीकृष्ण सच्चे प्रेम और भक्ति का स्वरूप भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य विवाह प्रसंग का उल्लेख करते हुए कथा व्यास ने बताया कि रुक्मणी जी, जो लक्ष्मी का अवतार हैं, ने संकट के समय श्रीकृष्ण को पत्र भेजकर शरण में बुलाया था। भगवान श्रीकृष्ण कुंदनपुर जाकर उनका हाथ थामा और रथ में बिठाकर द्वारका ले आए। यह सच्चे प्रेम और भक्ति का स्वरूप है। उन्होंने कहा कि महारास के पांच अध्याय भागवत के पंच प्राण हैं। जो भी इन्हें भावनापूर्वक गाता है, वह भवसागर से पार हो जाता है और वृंदावन भक्ति सहज प्राप्त होती है। कथा में मथुरा प्रस्थान, कंस वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में शिक्षा ग्रहण और द्वारका स्थापना जैसे प्रसंगों का भी संगीतमय वर्णन किया गया। ये लोग शामिल हुए इस दौरान मुख्य यजमान अतुल अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, महामंत्री रूपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, अनुराग साहू और पंकज मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे और कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।


https://ift.tt/Q2t98JO

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *