DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ वेटलैंड में प्रवासी मेहमानों का जमावड़ा:सुबह-सुबह दिखता हैं दिलकश नजारे, देखिए पक्षियों के अठखेलियों का VIDEO

लखनऊ में बढ़ती सर्दी के साथ वेटलैंड पर प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पीछे 37 एकड़ क्षेत्रफल में वेटलैंड फैला हुआ है। यह शहर में ईको टूरिज्म का एक केंद्र है। इससे शहर में विभिन्न प्रजाति के स्वदेशी और विदेशी पक्षियों के प्राकृतिक वास को बढ़ावा मिला रहा है। अब सर्दी का मौसम आते ही प्रवासी पक्षियों ने यहां डेरा डाल दिया है। सुबह के समय यहां का मौसम जितना सर्द होता है, मेहमान पक्षियों की चहचहाहट भी उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती है। सुबह के समय आने को पक्षियों वेटलैंड के पेड़ों पर और उसमें निकलने वाली घास में खेलते हुए और चहचहाते हुए नजर आते हैं। देखिए VIDEO… तस्वीरों में भी देखिए दिलकश नजारे… वेटलैंड में क्या-क्या है, जानिए… वेटलैंड में बड़ी संख्या में लोग बर्ड वॉचिंग के लिए आते हैं। यहां पर्यटकों की सहूलियत के लिए बर्ड वॉचिंग, हाइड, वॉच टावर और व्यूइंग डेक निर्मित किए गए हैं, जहां से प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। क्षेत्र में भ्रमण के लिए स्टैंप्ड पाथ-वे और रेलिंग बनाई गई है। प्रवासी पक्षियों के स्वागत के लिए LDA ने पहले ही तैयारी कर ली थी। प्रवासी पक्षियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए वेटलैंड में उपजी जलकुंभी समेत अन्य हानिकारक जलीय पौधों को हटाया जा चुका है। साथ ही ठोस अपशिष्ठ का प्रबंधन करते हुए पानी में ऑक्सीजन की मात्रा को नियंत्रित करने का भी प्रबंधन किया गया है। जल गुणवत्ता की मॉनिटरिंग के लिए पानी के सैंपल का लैब में परीक्षण करवाया गया।


https://ift.tt/xAzsCIq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *