DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ विश्वविद्यालय में NSUI का पदर्शन:गंदे शौचालय पर भड़के छात्र , महिला शौचालय में सेनेटरी पैड की मांग

लखनऊ विश्वविद्यालय में एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन। छात्र संगठन के पदाधिकारी और छात्रों ने कुलपति कार्यालय का घेराव करके नारेबाजी किया। जिसमें महिला छात्राएं भी शामिल रही। प्रदर्शनकारी छात्रों ने शौचालय की गंदगी और रखरखाव पर नाराजगी जताते हुए उसे साफ सुथरा करने की मांग किया है। संबंधित मामले को लेकर विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा। पदर्शन करने पर हुए बाध्य प्रदर्शनकारी शुभम ने कहा कि हम लोग लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस को बेहतर बनाने के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं । विश्वविद्यालय प्रशासन अक्सर हमारी आवाज को दबाने का काम करता है और जो मांग होती है उसे नजर अंदाज कर दिया जाता है। विश्वविद्यालय कैंपस में गंदे शौचालय की एक बड़ी समस्या है जिससे सभी छात्र परेशान है जिसको लेकर हम लोग लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं , मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है मजबूरी में आज तमाम छात्र प्रदर्शन पर बैठकर अपनी मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन के कानों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। महिला शौचालय में सेनेटरी पैड की मांग प्रदर्शन में शामिल नीतू ने बताया कि महिलाओं का शौचालय सबसे ज्यादा गंदा रहता है। समय पर सफाई न होने की वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। इन्होंने कहा कि इसके साथ ही हम लोग महिला शौचालय में टॉयलेट पेपर, हैंड वॉश और सैनिटरी पैड के व्यवस्था की भी मांग करते हैं। संबंधित मामले को लेकर कुलपति ज्ञापन सौंपा है अगर मांग पूरी नहीं हुई तो छात्रों की तरफ से गंभीर मुद्दे को लेकर महा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।


https://ift.tt/YcgWkDi

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *