लख़नऊ विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन। गेट नंबर2 स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्थल को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से वहां बने पार्क का नाम संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि इस संबंध में पहले भी विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन में मांग की गई थी कि गेट नंबर 2 के पास स्थित पार्क को औपचारिक रूप से ‘बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क’ के नाम से घोषित किया जाए, ताकि सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के प्रति बाबा साहब के योगदान को सम्मान मिल सके। हालांकि, प्रशासन की चुप्पी से नाराज होकर छात्रों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने आंदोलन का रास्ता अपनाया। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ही वंचित और पिछड़े वर्गों को पढ़ने लिखने का अधिकार दिया और उन्हें अपने हक के लिए आवाज उठाने की ताकत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में भी अगर बाबा साहब के नाम को सम्मान नहीं दिया जा रहा है, तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
https://ift.tt/EaVdtyb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply