लखनऊ विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। मालवीय हॉल में चल रहे समारोह का संचालन अंग्रेजी में होने पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने नाराजगी जताई। संचालक को टोकते हुए कहा- यहां सभी लोग हिंदी समझते हैं। हिंदी में बोलिए। इसके बाद से कार्यक्रम का संचालन हिंदी में हो रहा है। लखनऊ विश्वविद्यालय आज 105 साल का हो गया है। इस मौके पर अपने-अपने क्षेत्रों में परचम लहराने वाले विश्वविद्यालय के 9 एलुमनाई को सम्मानित किया गया। इनमें IPS लक्ष्मी सिंह, प्रो. जी.जी सोनवाल, प्रबोध सेठ, रंगकर्मी अनिल रस्तोगी, पत्रकार अखिलेश सिंह, प्रभु नारायण श्रीवास्तव, प्रो. राजकुमार दीक्षित, जस्टिस मनीष कुमार, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना शामिल हैं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विविधता की अद्भुत झलक देखने को मिल रही है। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय छात्र भरतनाट्यम, कथक, बिहू, राजस्थानी नृत्य के साथ शिव-तांडव प्रस्तुत कर रहे हैं। श्रीलंका, पोलैंड, केन्या विश्वविद्यालय और ट्यूनीशिया के छात्र अपनी पारंपरिक और वैश्विक विरासत का रंग बिखेर रहे हैं।
https://ift.tt/iVHrBhW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply