लखनऊ विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग में रविवार को वार्षिक पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित किया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय भूविज्ञान विभाग पूर्व छात्र संघ (LUGDAA) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. मणुका खन्ना, CISF महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के पूर्व अपर महानिदेशक डॉ. प्रभास पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए वैज्ञानिक, शिक्षाविद, सेवानिवृत्त अधिकारी, पूर्व छात्र, शोधार्थी और वर्तमान विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में LUGDAA के सचिव आर. एस. सिन्हा और भूविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. ध्रुव सेन सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया स्वागत उद्बोधन में विभागाध्यक्ष प्रो. ध्रुव सेन सिंह ने भूविज्ञान विभाग की लंबी शैक्षणिक परंपरा और पृथ्वी विज्ञान के क्षेत्र में उसके महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र किसी भी संस्थान की जीवंत विरासत होते हैं। LUGDAA के सचिव आर. एस. सिन्हा ने संघ की गतिविधियों का विवरण देते हुए बताया कि यह मंच छात्रों को मार्गदर्शन, प्रेरणा और व्यावसायिक सहयोग प्रदान कर रहा है। कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि एक सशक्त पूर्व छात्र नेटवर्क विश्वविद्यालय की पहचान और सामाजिक प्रभाव को दर्शाता है। उन्होंने भूविज्ञान विभाग के उन पूर्व छात्रों की सराहना की जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्वर्ण जयंती उत्सव का 50 वर्ष पूरे किए कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण CISF महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह का प्रेरक संबोधन रहा। उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए बताया कि भूविज्ञान की शिक्षा ने उन्हें विश्लेषणात्मक सोच, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता प्रदान की। वहीं, डॉ. प्रभास पांडे ने भूविज्ञान और भूकंप विज्ञान में अपने अनुभवों को साझा करते हुए विज्ञान को राष्ट्र सेवा का माध्यम बनाने का संदेश दिया। समारोह का एक भावनात्मक क्षण 1975 एम.एससी. भूविज्ञान बैच की स्वर्ण जयंती का उत्सव रहा, जिसने 50 वर्ष पूरे किए। इसके साथ ही वर्ष 2000 बैच की रजत जयंती भी मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया और मेधावी विद्यार्थियों को छात्र प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किए गए।
https://ift.tt/d1lQg3a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply