उत्तर रेलवे के गाजियाबाद जंक्शन पर 17 से 26 दिसंबर तक बड़ा निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसका सीधा प्रभाव लखनऊ से दिल्ली-एनसीआर की ओर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों पर पड़ेगा। रेलवे प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन की चौड़ाई बढ़ाने के लिए 10 दिनों तक पावर ब्लॉक लेगा। इस दौरान कई प्रमुख ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदल दिए गए हैं, जिनमें लखनऊ मेल भी शामिल है। रेलवे अधिकारियों कीकी माने तो, प्लेटफॉर्म चौड़ीकरण से भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा में सुधार होगा, लेकिन काम के दौरान यात्रियों को अस्थायी असुविधा उठानी पड़ेगी। लखनऊ से गाजियाबाद—दिल्ली रूट की कई ट्रेनें अब प्लेटफॉर्म-4 से मिलेंगी निर्माण कार्य की अवधि में लखनऊ से गाजियाबाद होकर दिल्ली जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 4 से संचालित होंगी। लखनऊ मेल के अलावा सुशासन एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस और आम्रपाली जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को भी इसी प्लेटफॉर्म से भेजा जाएगा। प्लेटफॉर्म नंबर 4 से चलने वाली ट्रेनें: 22200 सुशासन एक्सप्रेस 15707 कटिहार–अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 14205 अयोध्या एक्सप्रेस 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस 14007/13/15 सद्भावना एक्सप्रेस 12229 लखनऊ मेल 12429 एसी एक्सप्रेस लखनऊ–दिल्ली रूट पर प्रतिदिन हजारों यात्री यात्रा करते हैं। इसलिए प्लेटफॉर्म बदलाव की जानकारी समय रहते जानना उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। महामना, सुहेलदेव और पूर्वोत्तर रूट की ट्रेनें भी शिफ्ट गाजियाबाद में चल रहे काम का असर सिर्फ लखनऊ मेल या सुशासन एक्सप्रेस तक सीमित नहीं रहेगा। बिहार, पूर्वोत्तर और पूर्वांचल जाने वाली कई ट्रेनें भी प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर शिफ्ट की गई हैं, जिनका लखनऊ में बड़ा यात्री आधार है। इन ट्रेनों को भी प्लेटफॉर्म-4 से भेजा जाएगा: 22417 महामना एक्सप्रेस 22419 सुहेलदेव एक्सप्रेस 22361 राजेंद्र नगर–नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 14003 मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस 13429 मालदा टाउन–आनंद विहार एक्सप्रेस 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म व्यवस्था में बदलाव पूरी तरह अस्थायी है, लेकिन यात्रियों को भीड़भाड़ के समय अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत होगी। नीलांचल एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म-5 से चलाया जाएगा भीड़ प्रबंधन को सहज बनाने के लिए रेलवे ने 12875 नीलांचल एक्सप्रेस का संचालन प्लेटफॉर्म नंबर 5 से करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन भी लखनऊ और दिल्ली रूट पर बड़ी संख्या में यात्रियों की पसंद है।
https://ift.tt/3pIwDSl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply