लखनऊ में मुस्लिम धर्म गुरु ने SIR को लेकर किया अपील। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि सबकी जिम्मेदारी है नाम जुड़वाने की प्रक्रिया में हिस्सा लें । मौलाना ने कहा कि सभी लोग SIR के आवेदन फॉर्म बिल्कुल सही तरीके से भरकर जल्द से जल्द अपने-अपने BLO को जमा करें। SIR फॉर्म से ही वोट की रक्षा होगी। मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं मौलाना ने कहा कि SIR फॉर्म भरना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है। मतदाता सूची न केवल चुनावी प्रक्रिया को मज़बूत बनाती है, बल्कि हर व्यक्ति के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा भी करती है। सबकी जिम्मेदारी है कि अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। अक्सर छोटी-छोटी गलतियों की वजह से लोगों के नाम वोटर लिस्ट से छूट जाते हैं, इसलिए सभी लोग समय रहते फॉर्म भरकर जमा कर दे। मौलाना यासूब अब्बास ने भरा SIR फॉर्म मौलान यासूब अब्बास ने SIR का फॉर्म भरा। मौलाना ने कहा- यह बहुत जरूरी है कि हर इंसान SIR फॉर्म भरकर जल्द से जल्द BLO तक पहुँचा दे। प्रत्येक नागरिक कि ज़िम्मेदारी और लोकतांत्रिक भागीदारी का मूल है। किसी भी वोटर का नाम नहीं कटेगा। किसी के बहकावे में ना आए और अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए नाम समय से जुड़वा लें। सामाजिक कार्यकर्ताओं और पढ़े-लिखे लोगों की जिम्मेदारी है कि अपने आसपास जो बुजुर्ग और कम पढ़े-लिखे लोग हैं उनकी मदद करते हुए उनके भी फॉर्म भरकर जमा करवाएं।
https://ift.tt/KnSpIm2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply