लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने सोमवार को अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1, जोन-2 और जोन-7 की टीमों ने अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाया। इस दौरान अर्जुनगंज में एक अवैध ढाबे को सील किया गया, जबकि दुबग्गा और मोहनलालगंज क्षेत्र में करीब 130 बीघा जमीन पर की जा रही 13 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। अर्जुनगंज में बिना नक्शा पास ढाबा सील प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अर्जुनगंज में सुनील सिंह और अन्य लोगों द्वारा लगभग 200 वर्गमीटर भूखंड पर बिना मानचित्र स्वीकृति के भवन बनाकर ‘कालका ढाबा’ संचालित किया जा रहा था। एलडीए और पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में ढाबे को सील कर दिया गया। मोहनलालगंज में 30 बीघा में फैली 7 अवैध प्लाटिंग तोड़ी गईं प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया के अनुसार, मोहनलालगंज के ग्राम डेवहा में अभियान चलाया गया। यहां आर.एन. शर्मा, दिलीप सिंह, राजू, अनिल यादव, अरविंद कुमार, उमेश यादव, आदिल मोहम्मद समेत अन्य लोगों द्वारा करीब 30 बीघा क्षेत्र में की जा रही 7 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। दुबग्गा में 100 बीघा में बनी 6 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि दुबग्गा के सराय प्रेमराज और शेखपुरवा इलाके में कार्रवाई की गई। यहां आरिफ, ऋषि सैनी, मोहम्मद मंसूर रजा, मोहम्मद अब्बास, हारून, मोहम्मद अरशद अली सहित अन्य लोगों द्वारा लगभग 100 बीघा जमीन पर की जा रही 6 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
https://ift.tt/h1aI2Pe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply