DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में BJP सभासद पर रिवाल्वर से फायरिंग:गोली मिस होने से बची जान, रॉड से हाथ-पैर तोड़ा; योगी से मांगी मदद

लखनऊ में भाजपा सभासद पर रॉड और हथियारों से हमला कर दिया गया। हमलावरों ने उनके सिर पर रिवॉल्वर से फायर भी किया था, लेकिन गोली मिस हो गई। इससे उनकी जान बच गई। सभासद के सिर, नाक, हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत गंभीर बनी है। वारदात गोसाईंगंज नगर पंचायत के सभासद अखिलेश गुप्ता के साथ की गई। वह भाजपा से जुड़े हैं। अखिलेश 27 दिसंबर की रात रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। वहां पहले इंतजार कर रहे 7-8 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के बाद सभासद ने अपने भाई से फेसबुक पर पोस्ट करवाकर सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और भाजपा पदाधिकारियों से जान बचाने के लिए मदद मांगी है। पहले 2 तस्वीरें ‘व्यापारियों से वसूली के लिए ऐसा किया’
सभासद के भाई शुभम गुप्ता बताया कि सुधीर भट्ट, श्रवण भट्ट, मोहम्मद राशिद और 4-5 अन्य लोग हथियारों से लैस होकर भाई के पास पहुंचे थे। पता नहीं क्या बात हुई, जिससे उन लोगों ने भाई पर हमला कर दिया। हमलावर क्षेत्र में दहशत फैलाने और व्यापारियों से अवैध वसूली करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारी वर्ग में भय और तनाव का माहौल है। गोसाईंगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 3 नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। सभासद ने भाई से लिखवाया फेसबुक पोस्ट सभासद ने अपने भाई शुभम गुप्ता से फेसबुक पर पोस्ट लिखवाया। इसमें उन्होंने बनिया समाज से एकजुट होने की बात कही है, साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को टैग किया है। सभासद अखिलेश गुप्ता की पोस्ट हू-ब-हू पढ़िए… मैं अखिलेश कुमार गुप्ता वर्तमान सभासद गोसाईंगंज बाजार मध्य भारतीय जनता पार्टी का सम्मानित बनिया समाज का व्यापारी हूं। आज दिनांक 27-12-2025 को मैं पेट्रोल डलवाने के लिए गया था। उसके बाद में रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गया तभी पूर्व योजना बनाकर सुधीर भट्ट , सरवन भट्ट, मोहम्मद राशिद 4-5 अन्य लोग ने मेरे सर पर रिवाल्वर लगाकर मुझे लोहे की रॉड से मारा-पीटा जिससे मैं गंभीर अवस्था में मरणासन्न पड़ा हुआ हूं। मैं बनिया समाज से आह्वान करूंगा कि समाज जागरूक हो और हर संभव मेरी मदद करें। यह पोस्ट मैंने अपने भाई के हाथों से लिखवाई है। समाज के सभी लोग से आग्रह है कि मेरे परिवार की मदद करें मैं हाथ जोड़कर आप सभी से विनती करता हूं कि आप लोग मेरी मदद करें। पूरे बनिया समाज से, पूरे जनता जनार्दन से और भारतीय जनता पार्टी के उच्च अधिकारियों से निवेदन है कि मेरी मदद करें। विपक्षियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराइए। अगर अब आप सभी लोग शांत रहे तो जो मेरा हाल हुआ है वह आप सभी का भी हो सकता है। मैं फिर से बनिया समाज से आवाहन करता हूं कि आप सभी लोग आगे आकर मेरे परिवार व मेरी रक्षा करें। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
ब्रजेश पाठक उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ————————- यह खबर भी पढ़िए… ‘उन्हें पुनर्जन्म लेना पड़ेगा’ कहने पर पंकज चौधरी ट्रोल : विपक्ष के प्रदेश अध्यक्षों को बताया ‘परिवारवादी’; सपा बोली- वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी छोड़िए यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के एक बयान पर फिर विवाद खड़ा हो गया है। गाजियाबाद में पंकज चौधरी ने कहा- भाजपा ने जो प्रदेश अध्यक्ष का पद दिया है, वह पद इंडी गठबंधन के लोग नहीं दे सकते। वह चाहे अखिलेश यादव हों, आरजेडी हो, कांग्रेस हो या ममता बनर्जी। इसके लिए उनके परिवार में पुनर्जन्म लेना पड़ेगा। (पूरी खबर पढ़िए)


https://ift.tt/OR2eGux

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *