लखनऊ नगर निगम के वार्ड संख्या-73 फैजुल्लागंज (तृतीय) से जुड़े नगरीय निकाय चुनाव-2023 के परिणाम पर अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। चुनाव याचिका को स्वीकार करते हुए न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रदीप कुमार शुक्ला उर्फ टिंकू शुक्ला का निर्वाचन निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे ललित तिवारी को वार्ड-73 से विधिवत निर्वाचित घोषित किया है। न्यायालय ने स्वीकार की चुनाव याचिका वार्ड-73 फैजुल्लागंज से जुड़े मामले में दाखिल चुनाव याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने स्पष्ट किया कि 13 मई 2023 को घोषित चुनाव परिणाम विधिसम्मत नहीं पाए गए। न्यायालय ने इस आधार पर प्रदीप कुमार शुक्ला का निर्वाचन रद्द करते हुए उनकी पार्षदी समाप्त कर दी। ललित तिवारी पार्षद निर्वाचित अदालत के आदेश के अनुसार समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले ललित तिवारी को उक्त वार्ड से निर्वाचित पार्षद घोषित किया गया है। इस फैसले के बाद नगर निगम लखनऊ में वार्ड-73 का प्रतिनिधित्व अब सपा के खाते में चला गया है। वाद व्यय दोनों पक्ष स्वयं वहन करेंगे न्यायालय ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि इस मामले में दोनों पक्ष अपना-अपना वाद व्यय स्वयं वहन करेंगे। किसी भी पक्ष को अलग से लागत या क्षतिपूर्ति देने का निर्देश नहीं दिया गया है। नगर निगम की राजनीति में असर वार्ड-73 के चुनाव परिणाम पलटने से नगर निगम की स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस फैसले को भाजपा के लिए झटका और समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। फैसले के बाद अब आगे की प्रशासनिक औपचारिकताओं के तहत ललित तिवारी के पार्षद पद की जिम्मेदारी संभालने का रास्ता साफ हो गया है। ऑर्डर को रिकॉल करूंगा – प्रदीप शुक्ला दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए प्रदीप शुक्ला ने कहा कि वे न्यायालय के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं और इस मामले को दोबारा कोर्ट में रिकॉल कराने की प्रक्रिया अपनाएंगे।
उन्होंने बताया कि अभी सभी कानूनी विकल्प खुले हुए हैं और जल्द ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप शुक्ला ने स्पष्ट किया कि यदि निचली अदालत में उनकी बात नहीं सुनी गई,
तो वे इस फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख करेंगे।
उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।
साथ ही उन्होंने दावा किया कि सत्य और तथ्यों के आधार पर ही उनका पक्ष मजबूत है। प्रदीप शुक्ला ने भरोसा जताया कि अंततः न्याय मिलेगा।
https://ift.tt/gc52ahJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply