लखनऊ के डालीगंज स्थित मानस मंदिर में सोमवार को श्री राधा सखी सेवा परिवार समिति द्वारा सातवें ‘कन्यादान उत्सव’ का आयोजन किया गया। इस सामूहिक विवाह समारोह में पांच कन्याओं का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। बारातें निकलीं तो घरों से दूल्हों पर पुष्प वर्षा की गई। विवाह से पूर्व नयागंज डालीगंज से पांचों दूल्हे बारात लेकर मानस मंदिर पहुंचे। यहां द्वारचार, जयमाला और विवाह कार्यक्रम संपन्न हुए। फोक सिंगर दीपक सिंह ने अपने गीतों से सभी को भाव विभोर कर दिया। शाम को भजन संध्या के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। तस्वीरें देखिए… दैनिक गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप दिया गया समिति की अध्यक्ष व संस्थापिका सुषमा अग्रवाल ने बताया कि सभी नव वधुओं को दैनिक गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर राधा सखी सेवा परिवार की अंजलि बंसल, गीता गुप्ता, कविता, सुनीता अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, निरुपमा, विधि बंसल, शीला सिंह, ऊषा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, अलका रस्तोगी और गीता सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।विवाह समारोह में वर्षा का अंकित के साथ, रिया का शिवम के साथ, राधा का अनिरुद्ध के साथ, नैंसी का प्रद्युम्न के साथ और मधु का लखन के साथ विवाह संपन्न हुआ। ये लोग शामिल हुए नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए आध्यात्मिक पथ प्रदर्शक अर्पणा नेवटिया, भाजपा लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, पार्षद रंजीत सिंह, पार्षद प्रतिनिधि सुदर्शन कटियार, व्यापारी नेता मनीष गुप्ता और रविश अग्रवाल मौजूद रहे। मंच संचालन अनुराग साहू ने किया।
https://ift.tt/MmJAPZY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply