लखनऊ में रविवार को कैसरबाग स्थित गाँधी भवन में ‘श्री भट्ट ब्राह्मण सभा’ द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छावनी परिषद उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, भाजपा नेता नीरज सिंह, आर्म्स फोर्स ट्रिब्यूनल चंडीगढ़ के न्यायमूर्ति उमेश चन्द्र शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे । इस अवसर पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 35 छात्र-छात्राओं को मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रमोद शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान के मेधावी छात्र केवल अपनी सफलता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे राज्य और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माणकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और मुख्यमंत्री विद्यार्थी योजना जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से मेधावी छात्रों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रही है। नीरज सिंह ने कहा कि जीवन में सीखने की प्रक्रिया कभी समाप्त नहीं होती। निरंतर सीखने की प्रवृत्ति ही व्यक्ति को आगे बढ़ाती है। छात्रों की मेहनत, लगन और समर्पण इस बात का प्रमाण है कि प्रतिभा और परिश्रम का संगम ही सफलता की वास्तविक कुंजी है।न्यायमूर्ति उमेश चन्द्र शर्मा ने अर्जुन का उदाहरण देते हुए कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्प अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे भविष्य में देश की सेवा करते हुए निरंतर प्रगति करें।
https://ift.tt/c0G1nbK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply