लखनऊ में एक साथ 170 भेड़ों की मौत हो गई। इसके साथ ही दर्जनों भेड़ों की हालत नाजुक बनी हुई है। ये भेड़ें राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास चर रही थीं। बताया जा रहा है कि स्थल के उद्घाटन समारोह के बाद बचा हुआ खाना फेंक दिया गया था। उसे ही भेड़ों ने खा लिया जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। रविवार शाम राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास चरते समय भेड़ों ने जब फेंका हुआ खाना खाया तो थोड़ी ही देर में वे चिल्लाने लगीं। धीरे-धीरे कर बेहोश होती गईं। सुबह तक में 170 भेड़ें मर गईं। इनके शरीर अकड़ चुके हैं। सुबह जब पूरे इलाके में शोर हुआ तो पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने सरकारी मेडिकल टीम को बुला लिया। घटना स्थल की 3 तस्वीरें… चार चरवाहों की भेड़ें थीं, फतेहपुर से आए ये सभी भेड़ें चार चरवाहों की थीं। ये लोग फतेहपुर से कुछ दिन पहले यहां भेड़ चराने आए थे। भेड़ पालने वाले प्रदीप कुमार, विजय पाल, अजय पाल, शिवरतन ने बताया कि हमारी भेड़ों की रात में तबीयत खराब होनी शुरू हो गई। हमने देसी दवाई भी खिलाने की कोशिश की लेकिन कुछ काम नहीं आया। सुबह होने तक 170 भेड़ें मर गईं। NGO वाले भी पहुंचे, विरोध दर्ज कराया हेल्पिंग हैंड NGO की अध्यक्ष चारु ने बताया कि प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के दिन वहां पर जो लंच बॉक्स बंटा था, उसके बच्चे हुए खाने को खाकर भेड़ बीमार हो गई। उन्हें फूड प्वाइजनिंग हो गई। प्रेरणा स्थल के आसपास बड़ी संख्या में भेड़ों की मौत हो गई है। काफी भेड़ें बीमार हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा मौके पर पहुंचकर इस चीज का विरोध किया जा रहा है जिस दिन प्रेरणा स्थल का उद्घाटन हुआ उसके बाद यहां साफ-सफाई नहीं हुई। फेंके हुए भोजन को खाने की वजह से इन भेड़ों की मौत हुई है। नगर निगम समेत जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है…
https://ift.tt/I0CcLle
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply