लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन । संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव करके नारेबाजी किया। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर होने वाले अत्याचार का जमकर विरोध करते हुए उनकी सुरक्षा की मांग किया। प्रदेश महामंत्री गौरव द्विवेदी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ जो अत्याचार हो रहा है वह बेहद शर्मनाक है। इन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग बजरंग दल यह मांग करता है कि भारत सरकार वहां के अल्पसंख्यकों को संपूर्ण रूप से सुरक्षा दिलवाने के लिए ठोस कदम उठाये। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समाज विशेष रूप से हिंदू समाज के साथ जो व्यवहार , हत्याएं , धार्मिक स्थलों पर हमला हो रहा है यह बेहद शर्मनाक है।। प्रदर्शनकारियों ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्ता पलट के बाद अल्पसंख्यक समुदाय को हिंसा की आग में झोंक दिया गया है। अभी तक 88 घटनाएं हुई है जिसमें हजारों की तादाद में लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। इन्होंने कहा कि बांग्लादेश के 1971 जैसे हालात हो गए हैं जब मंदिरों को तोड़ने और हिंदू समुदाय को टारगेट करने का कार्य किया गया था । यह घटनाएं सीधे तौर पर धार्मिक भेदभाव का प्रतीक है । राष्ट्रपति से यह मांग किया गया है कि भारत सरकार हस्तक्षेप करे और वहां के अल्पसंख्यक सामुदाय को सुरक्षा उपलब्ध कराए । प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो महा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक बेहद सॉफ्ट टारगेट हो गया है । वहां के कट्टरपंथी लोग अपनी नफरत का शिकार मासूम और बेगुनाह लोगों को बना रहे हैं। इसलिए हमारी मांग है कि भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय इसमें हस्तक्षेप करते हुए तत्काल वहां के हिंदुओं के लिए सुरक्षित कदम उठाएं।
https://ift.tt/34hkHUb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply