वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य पूरे करने के लिए नगर निगम ने हाउस टैक्स कलेक्शन की रफ्तार बढ़ा दी है। दिसंबर के आखिरी दिनों में वसूली धीमी रहने पर नगर आयुक्त ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। अब रविवार 28 दिसंबर को भी नगर निगम के सभी जोनल कार्यालय और कैश काउंटर खुले रहेंगे, ताकि नागरिक बिना दिक्कत अपना गृहकर जमा कर सकें। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा काम रविवार को जोनल कार्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे। इस दौरान कर निर्धारण, फीडिंग और गृहकर से जुड़े अन्य कार्य किए जाएंगे। नगर आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों को अधिक से अधिक वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बकायेदारों से सीधा संपर्क का निर्देश समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि कई जोनों में पिछली बार की तुलना में दिसंबर की वसूली कम रही है। इस पर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि बकायेदार भवन स्वामियों से सीधे संपर्क किया जाए। समय रहते ठोस कदम उठाने से न केवल राजस्व बढ़ेगा बल्कि नागरिकों को कर भुगतान में सहूलियत भी मिलेगी। सभी वार्डों में होंगे विशेष कैंप नगर निगम सभी वार्डों में विशेष कर वसूली कैंप भी लगाएगा। यहां मौके पर ही कर निर्धारण, संशोधन और भुगतान की सुविधा दी जाएगी। प्रशासन ने इन कैंपों के व्यापक प्रचार का निर्देश दिया है, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इनका लाभ उठा सकें। नगर निगम प्रशासन ने कहा है कि वसूली से जुड़े निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
https://ift.tt/fQtUoM3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply