लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने शनिवार को कैसरबाग, नजीराबाद और अमीनाबाद बाजार में व्यापक जनसंपर्क कर ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ का संदेश दिया। उन्होंने व्यापारियों और ग्राहकों से अपील की कि अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। इस दौरान दुकानों और प्रतिष्ठानों पर अभियान से जुड़े पोस्टर और स्टीकर भी लगाए गए, ताकि अधिक लोगों तक यह संदेश पहुंच सके। ‘लोकल फॉर वोकल’ को मजबूत करने की अपील अभियान के दौरान आनंद द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना ही उनका लक्ष्य है। यह पहल विकसित राष्ट्र निर्माण में जनभागीदारी को बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बन रही है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने से न सिर्फ स्थानीय व्यापार मजबूत होगा बल्कि देश की आर्थिक नींव भी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि, “स्वदेशी अपनाना सिर्फ नारा नहीं, बल्कि विकसित भारत की संकल्पना है। हमें लोकल फार वोकल को घर-घर तक पहुंचाना होगा।” कार्यकर्ताओं ने दिया सक्रिय सहयोग जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। इनमें रजनीश गुप्ता, पार्षद गिरीश गुप्ता, साकेत शर्मा, अभिषेक खरे, राम सेवक द्विवेदी, मयंक बाजपेई, केके मिश्रा, दीपा मिश्र, धर्मेंद्र मिश्र, अनिल गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे। सभी ने बाजारों में घूमकर दुकानदारों से संवाद किया और स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को लेकर जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
https://ift.tt/KpSoekN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply