लखनऊ के गोमतीनगर स्थित महामना बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को ‘आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी प्रासंगिक है?’ विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महामना मालवीय मिशन, लखनऊ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में राजधानी के 20 से अधिक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान से प्रेरित था।प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दो-दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने स्वदेशी की उपयोगिता और इससे जुड़ी चुनौतियों पर अपने तर्कपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। दो भाषाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गईं कार्यक्रम का मूल्यांकन हिंदी और अंग्रेजी दोनों वर्गों के लिए अलग-अलग निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। हिंदी वर्ग में डॉ. आकांक्षा (प्रोफेसर), डॉ. अतुल सिंह और सेवानिवृत्त जज ज्ञानचंद्र निर्णायक रहे। अंग्रेजी प्रतियोगिता का मूल्यांकन राहुल किशोर सिंह (टाइम्स ऑफ इंडिया), लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ओंकार उपाध्याय और सेवानिवृत्त जज डी.एन. श्रीवास्तव ने किया। अभिषेक दूबे और डॉ. प्रदीप यादव ने टाइमर की भूमिका निभाई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹5000, द्वितीय को ₹3000, तृतीय को ₹1000 और चतुर्थ स्थान पर रहे छात्रों को ₹500 प्रदान किए गए। हिंदी और अंग्रेजी दोनों श्रेणियों में ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज, त्रिवेणी नगर ने प्रथम स्थान हासिल किया। आरएलबी स्कूल, इंदिरा नगर द्वितीय और सेठ एमआर जयपुरिया तृतीय स्थान पर रहे। महामना मालवीय जयंती में सम्मान समारोह होगा प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र भी दिए गए। ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज को 24 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले महामना मालवीय जयंती समारोह में एक विशेष शील्ड प्रदान की जाएगी।कार्यक्रम संयोजक एवं महामना मालवीय मिशन लखनऊ के संगठन सचिव प्रदीप मिश्रा ने कहा कि स्वदेशी केवल एक विचार नहीं, बल्कि भारत के भविष्य को संवारने का संकल्प है। उन्होंने युवाओं में इस भावना को मजबूत करने को समय की आवश्यकता बताया। ये लोग शामिल हुए इस अवसर पर मिशन के संरक्षक प्रभु नारायण श्रीवास्तव, आर.एन वर्मा, के.एन. उपाध्याय, एम.एल भट्ट, एम.सी द्विवेदी, देवेंद्र अस्थाना, वी.पी श्रीवास्तव, रजनीश कुमार, सुधाकर अवस्थी, एस.के बाजपेयी और शिखा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/krGlvwR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply