लखनऊ में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी सिर्फ 100 मीटर रह गई है। सड़क पर आवाज ही करने वाले लोग हेड लाइट जलाकर निकल रहे हैं। ठंडी हवा के चलने से गलन की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज राजधानी का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा। मंगलवार देर रात से ही कोहरे का असर बना रहा। वहीं मंगलवार को दिन में भी पूरी तरीके से कोहरा साफ नहीं हुआ। दिन का अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य तापमान से 4.8 डिग्री कम रहा है। न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। अधिकतम आर्द्रता 95 फ़ीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 78 फ़ीसदी दर्ज की गई। लखनऊ में मंगलवार शाम 4 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक लखनऊ का AQI 168 रहा। जबकि देर रात से AQI का स्तर लालबाग में 246, अलीगंज 245 और तालकटोरा में 222 के साथ में खराब श्रेणी में बना रहा। गोमतीनगर का AQI 155 के साथ में मॉडरेट लेवल में रहा। अंबेडकर यूनिवर्सिटी 93 और कुकरैल का AQI 95 के साथ संतोष जनक श्रेणी में रहा। ठंडी हवा के साथ बढ़ेगी ठंड मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दो दिनों तक लखनऊ समेत इसके आसपास के इलाकों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरे का असर बना रहेगा। इसके चलते विजिबिलिटी कम रहेगी। इस दौरान शीतलहर की स्थिति भी बनेगी, जिससे गलन बढ़ने के साथ न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच का अंतर काफी कम हो जाएगा। ठंडी हवा के चलने से आफत बढ़ेगी। पांच दिनों का संभावित तापमान दिनांक। अधिकतम न्यूनतम 17 दिसंबर 24° 11° 18 दिसंबर 25 11 19 दिसंबर 25° 11° 20 दिसंबर 25 11 21 दिसंबर 25 10
https://ift.tt/9rlR2i7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply