लखनऊ में कोहरे के साथ में प्रदूषण की मार अब लोगों को परेशान कर रही है। सुबह के समय में कोहरा छाया हुआ है। धूप निकलने के साथ में मौसम साफ होना शुरू होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य तापमान से 0.7 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा। यह सामान्य तापमान से 1.6 डिग्री अधिक रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से सोमवार शाम 4 बजे जारी आंकड़े के मुताबिक लखनऊ का औसत एक्यूआई 213 के साथ में खराब जोन में दर्ज किया गया। इससे सांस के मरीजों को परेशानी हुई। घना कोहरा छाने की संभावना मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में कहीं-कहीं घना कोहरा होने की संभावना है। सूर्योदय के समय में घना कोहरा बना रहेगा। इसके बाद मौसम साफ होगा। सुबह और शाम के समय में अधिक ठंड बनी रहेगी। लखनऊ में पांच दिनों तक संभावित तापमान दिनांक अधिकतम न्यूनतम 16 दिसंबर 24 10 17 दिसंबर 25 11 18 दिसंबर 25 11 19 दिसंबर 25 10 20 दिसंबर 25 10 लखनऊ में 10 दिन का औसत AQI
दिनांक AQI जोन
5 दिसंबर 150 यलो
6 दिसंबर 161 यलो
7 दिसंबर 208 ऑरेंज
8 दिसंबर 205 ऑरेंज
9 दिसंबर 182 यलो
10 दिसंबर 176 यलो
11 दिसंबर 237 ऑरेंज 12 दिसंबर 232 ऑरेंज 13 दिसंबर 230 ऑरेंज 14 दिसंबर 213 ऑरेंज लखनऊ में पिछले 7 दिनों में दर्ज तापमान
दिनांक अधिकतम न्यूनतम 15 दिसंबर 24.6 11 14 दिसंबर 25.4 10.5 13 दिसंबर 25.2 10.5 12 दिसंबर 24.1 10.4 11 दिसंबर 25.4 10.6
10 दिसंबर 25.5 9.4
9 दिसंबर 25.8 9.8
https://ift.tt/ItdjAYm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply