लखनऊ में शराब के पैसे न देने पर गुस्साए पति ने सिलबट्टे से पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी जब तक दौड़कर आते तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। मौका पाकर पति भी घटनास्थल से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने देर शाम आरोपी पति को हिरासत में लिया। घटना सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के माढरमऊ कला गांव में शुक्रवार को हुई। मृतका की पहचान नन्ही देवी (58) के रूप में हुई है। दामाद रवि की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 2 तस्वीरें देखिए… दामाद के यहां रह रहे थे पति-पत्नी नन्ही देवी (मृतका) पिछले करीब डेढ़ वर्ष से अपनी बेटी रोशनी देवी और दामाद रवि रावत के साथ रह रही थीं। दामाद रवि के अनुसार, वह एक निजी स्कूल में वैन चलाते हैं, जबकि उनकी पत्नी घरों में काम करती है। मृतका के पति भी एक अपार्टमेंट में सफाई का कार्य करते थे। रवि ने बताया कि गुरुवार सुबह वह और उनकी पत्नी रोज की तरह काम पर निकल गए थे। करीब 10:30 बजे उनके साढ़ू अजय ने नन्ही देवी से बात कराने के लिए ससुर को फोन किया। इस पर ससुर ने बताया कि वह मर गई है। जानकारी मिलते ही साढ़ू ने रोशनी को सूचना दी और परिजन तुरंत घर पहुंचे, जहां नन्ही देवी मृत हालत में मिलीं। शव को पैतृक गांव ले गए रवि ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार देर शाम पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को लेकर उन्नाव जनपद के अशोक थाना क्षेत्र स्थित समाधा गांव चले गए। परिजन शनिवार को अंतिम संस्कार करेंगे। ———————— यह खबर भी पढ़ें लखनऊ में रिकवरी एजेंट की हत्या का VIDEO:फोन कर चौराहे पर बुलाया, कांच की बोतल से सिर पर हमला किया लखनऊ में लोन रिकवरी एजेंट की हत्या कर दी गई। उसका शव घर से करीब 200 मीटर दूर चौराहे पर मिला। पूरा वाकया बुधवार रात का है। इसका एक्सक्लूसिव वीडियो दैनिक भास्कर को मिला। इसमें 3 संदिग्ध युवक कैद हुए हैं। (पूरी खबर पढ़िए)
https://ift.tt/pAdYinX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply