लखनऊ सोमवार को मोती नगर स्थित अग्रवाल इंटर कॉलेज के प्रांगण में शिव श्री गणेश परिवार एवं वेदांत सनातन हिंदू सेवा न्यास द्वारा सामूहिक कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया गया। संगठन की ओर से दो जोड़ों का विवाह परंपरागत हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नवविवाहितों को आशीर्वाद देकर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। समारोह के मुख्य संयोजक सचिन ओम अग्रवाल ने कहा कि जीवनसाथी चुनना हर व्यक्ति का अधिकार है । विवाह का संबंध केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों और संस्कृतियों का भी मेल होता है। उन्होंने बताया कि संगठन निरंतर सामाजिक उत्थान और जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए कार्य करता है। इसी क्रम में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों का विवाह धूमधाम से कराना संस्था की प्रमुख सेवाओं में शामिल है। अग्रवाल ने कहा कि सनातन धर्म में विवाह का विशेष महत्व है। यह केवल एक सामाजिक बंधन नहीं, बल्कि जीवन की नई यात्रा की शुरुआत है। जब पत्नी जीवन में आती है तो वह पति का आधा हिस्सा बनकर उसके हर सुख-दुख में साथ निभाती है। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजन न केवल सामाजिक कुरीतियों को कम करते हैं, बल्कि परिवारों पर आर्थिक बोझ भी घटाते हैं। कार्यक्रम के दौरान दोनों जोड़ों के लिए श्रृंगार, वर-वधू वेशभूषा, यज्ञोपवीत, जयमाला, कन्यादान और विदाई तक की सारी व्यवस्थाएँ संस्था द्वारा की गईं। विदाई के समय नवविवाहितों को गृहस्थी का सामान देकर उनके नए जीवन की शुरुआत को आसान बनाने का प्रयास किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और संस्था के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
https://ift.tt/068GWOd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply