लखनऊ में रविवार देर रात मेयर सुषमा खर्कवाल आईआईएम रोड स्थित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रही थीं। रास्ते में आईआईएम रोड पर एक व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो गया। इसपर मेयर ने गाड़ी रुकवाने के निर्देश दिए और खुद नीचे उतरकर घायल की स्थिति देखी और घायल को अस्पताल भेजकर परिजनों से बात कराई। मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि सड़क पर घायल व्यक्ति अचेत पड़ा था। उसे अस्पताल भिजवा कर उपचार कराया गया है। अस्पताल भेजकर उपचार कराया मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, घायल व्यक्ति को देखकर मेयर ने तुरंत प्राथमिक मदद कराई और समय न गंवाने को कहा। इस दौरान घायल की करियर मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भिजवाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज शुरू कराया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद मौके पर ही उसका आधार कार्ड निकलवाकर पहचान की गई, जिससे पता चला कि वह इटौंजा क्षेत्र के दुघरा अकड़िया गांव का रहने वाला है। मेयर ने साथ मौजूद टीम से परिजनों का नंबर ट्रेस कराने को कहा, ताकि उन्हें तुरंत सूचना दी जा सके। फोन पर परिजनों को दिलाया भरोसा घायल की पहचान होते ही मेयर खर्कवाल ने मोबाइल के माध्यम से उसके परिजनों से बात कराई। बातचीत में उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी। और बताया गया कि घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू करा दिया गया है। मेयर ने परिजनों को आश्वस्त किया कि इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी और प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। परिजनों ने भी सुरक्षित इलाज की व्यवस्था के लिए मेयर को धन्यवाद दिया।
https://ift.tt/bhTnSzB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply