लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में सोमवार रात तेज रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली। डाले की टक्कर बाइक से सवार युवक उछलकर दूर गिरा। उसके सिर हाथ और कंधे पर गंभीर चोट आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सिविल हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। चारबाग निवासी आशुतोष सिंह राणा बांग्ला बाजार की एक मोबाइल दुकान पर काम करते थे। दुकान से रात करीब 10:00 बजे वह कैंट के रास्ते से चारबाग आ रहे थे। इस दौरान फतेअली चौकी के पास तेज रफ्तार डाला ने उनकी पल्सर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पास से मिले दस्तावेज और मोबाइल के जरिए परिजनों को इसकी सूचना दी। मृतक के भाई संदीप सिंह राणा ने बताया कि देर रात पुलिस ने हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर भाई का शव देखा तो उसके सिर पर गंभीर चोट थी। एक तरफ का हिस्सा पूरा गायब हो चुका था। कंधे और हाथ में कई जगह घाव थे। पुलिस ने मौके से डाला चालक को हिरासत में ले लिया और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/3NcyoZS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply