लखनऊ में चिनहट थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह देवा रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया। मटियारी निवासी हलवाई मिथिलेश यादव (50) को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह करीब दस फीट दूर जाकर सड़क पर गिरे। तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें रौंद दिया। वही माल थाना क्षेत्र में बाइक अनियंत्रित होकर खंभे टकरा गई। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। गनेशपुर मटियारी निवासी सचिन ने बताया कि शनिवार सुबह उनके पिता पड़ोसी संदीप के अंतिम संस्कार में शामिल होने पैदल धावा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। अभी लोग संभल पाते, इससे पहले पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि देखने वालों की रूह कांप उठी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मिथिलेश के मोबाइल से बेटे और परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी गई। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर बाइक व डंपर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की जा रही है। शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा वहीं मलिहाबाद थानाक्षेत्र के चतुराई खेड़ा निवासी विनोद (40) मोटरसाइकिल सुबह लगभग छः बजे इटौंजा हरदा कालोनी घर आ रहे थे। तभी बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से वह जैसे ही कोलवा मोड़ के पास पहुचा बाइक लहराकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। आसपास के लोगो ने दौड़कर उसके पास पहुचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुची पुलिस ने घरवालों को सूचित कर शव को पोष्टमार्टम हेतु भेज दिया है। विनोद अपनी ससुराल से शादी समारोह से लौट रहा था।
https://ift.tt/Z0lJztC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply