लखनऊ के अमीनाबाद से खरीदारी कर जुग्गौर स्थित घर लौट रहे कपड़ा कारोबारी की एक्टिवा में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और भाग निकला। हादसे में कारोबारी एक्टिवा समेत सड़क किनारे उगी झाड़ियों में गिरकर बेहोश हो गए। तलाशते हुए देर रात घटनास्थल पर पहुंचे परिवारिजनों ने उन्हें लोहिया संस्थान पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बीबीडी के जुग्गौर में अशहर अली परिवारिजनों के साथ रहते हैं। उनका छोटा बेटा शादाब (36) की जुग्गौर बाजार में सफिया गारमेंट के नाम से कपड़े की दुकान है। मंगलवार को शादाब दुकान का सामान लेने अपनी एक्टिवा से अमीनाबाद गया था। परिवारिजनों ने बताया कि हमेशा की तरह शादाब 9 से 9.30 बजे तक लौट आता था। बुधवार को 10 बजे तक उसके न लौटने पर परिवारिजनों ने फोन किया। बेल जाती रही लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। अनहोनी की आशंका पर परिवारिजनों ने लोहिया,ट्रॉमा सेंटर में तलाश शुरू की। देर रात बीबीडी पुलिस को भी सूचना दी गई। तलाश में जुटे परिवारिजनों को रात करीब सवा दो बजे जुग्गौर नहर के पास झाड़ियों में एक्टिवा मिली, पास में ही घायल अवस्था में शादाब पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें लोहिया संस्थान में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान स्कूटी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त मिला। पुलिस को आशंका है कि रात के अंधेरे में किसी अज्ञात वाहन ने शादाब की एक्टिवा में टक्कर मारी और भाग निकला। घायल अवस्था में शादाब झाड़ियों में ही पड़े रहे। समय पर इलाज न मिलने ने उनकी मौत हो गई। बेटी के सिर से उठ गया पिता का साया शादाब के परिवार में पिता अशहर अली, मां सहिदुननिशा, बड़े भाई नुसरत, अबू युसूफ, तीन बहने पत्नी साजिया और 13 माह की बेटी अलीमा है। अचानक शादाब की मौत का पता चलते ही मां और पत्नी बेसुध हो गई। बहनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। 13 माह की अलीमा के सिर से पिता का साया उठने की बात से परिवारिजन अज्ञात वाहन चालक को कोसते रहे। इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवारिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। गमजदा परिवारिजनों से अंतिम संस्कार के बाद संपर्क किया जाएगा।
https://ift.tt/msybA8r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply