लखनऊ के सलेमपुर पटोरा समुदाय में यूपी यूथ प्रोजेक्ट और सागा रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन ने ‘संविधान समझ यूथ मेला’ का सफल आयोजन किया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय संविधान और उसके मूल्यों से जोड़ते हुए उनमें संवैधानिक जागरूकता विकसित करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. जीशान, प्रोफेसर रूपेश कुमार सिंह और समाजसेवी शिशिर यादव उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान देश की आत्मा है और युवाओं का इससे परिचित होना लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। प्रस्तुतियां के माध्यम से संविधान को सरलता से समझाया मेले में संविधान के नौ मूल मूल्यों पर आधारित विभिन्न स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों पर युवाओं ने खेल और प्रस्तुतियां के माध्यम से संविधान को सरल और सहज रूप में समझा। इस अभिनव पहल को युवाओं और स्थानीय लोगों ने खूब सराहा। आयोजन में संस्था की ओर से डॉ. अनिल कुमार, लालता प्रसाद और संस्थापक डॉ. रितेश त्रिपाठी मौजूद रहे। YES फाउंडेशन से गौरव त्रिपाठी ने भी इसमें सक्रिय सहभागिता की। यह आयोजन युवाओं में संविधान के प्रति जागरूकता और जिम्मेदार नागरिक बनने के संदेश के साथ संपन्न हुआ।
https://ift.tt/evJpPL1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply