लखनऊ नगर निगम में संपूर्ण समाधान दिवस में लोग समस्याओं को लेकर शिकायत करने पहुंचे। मौके पर फतेहगंज गल्ला व्यापार मंडल ने पार्षद गिरीश गुप्ता के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि वह अवैध ढंग से गेट का निर्माण करा रहे हैं। इसके कारण रास्ता सकरा होगा और व्यापारियों को समस्या होगी। मामले में व्यापारियों ने मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, लेकिन इस दौरान उन्हें कोई ठोस कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिला। व्यापारी पहले भी शिकायत कर चुके हैं। वहीं, व्यापारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी का पत्र लेकर भी पहुंचे, जिसमें गेट को निरस्त करने की बात कही गई। व्यापारी बोले आए दिन लगेगा जाम व्यापारी ओम शंकर ने कहा कि पार्षद पूरी तरह से गलत काम कर रहे हैं। पहले भी उन्होंने गेट बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे सभी ने रुकवा दिया था। इसके बाद अब फिर से पार्षद गेट बनाने की कोशिश मंदिर के नाम पर कर रहे हैं। इससे लोगों को समस्या हो रही है। हाईकोर्ट का डिसीजन भी है कि सड़क पर बिना अनुमति के धार्मिकता के नाम पर गेट नहीं बनाया जा सकता है। व्यापारी संदीप मिश्रा ने कहा कि इससे सड़क सिकुड़ जाएगी। आए दिन जाम की स्थिति होगी। शहर की सबसे पुरानी गल्ला मंडी में जान बूझकर पार्षद समस्या पैदा कर रहे हैं। मेयर को अधिकारियों ने नहीं दी रिपोर्ट नवंबर में हुए संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर मेयर सुषमा खर्कवाल ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी कि, आज कितनी शिकायतें आई कितने का निस्तारण हुआ, बावजूद इसके एक महीना बीतने के बाद भी किसी भी अधिकारी ने मेयर सुषमा खारवाल को रिपोर्ट नहीं भेजी। इसे नाराज मेरे ने समाधान दिवस में अधिकारियों को फटकार लगाई और मौके पर सभी जनों के अधिकारियों को तलब किया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट मुख्य कर अधिकारी को भेजी जा चुकी है। मेयर सुषमा खर्कवाल ने मौके पर रिपोर्ट मांगते हुए कहा कि एक महीने पहले हुए समाधान दिवस में रिपोर्ट मांगी थी कि कितना केस है। कितने का निस्तारण हुआ, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसा क्यों हुआ।
https://ift.tt/1pWbAws
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply