लखनऊ के कृष्णनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रम नगर पुल के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में एक शख्स का शव मिला। मृतक 21 दिसंबर को अपने दोस्त के साथ नेपाल घूमने गया था। 30 दिसंबर को लौट कर आना था। परिजनों का आरोप है कि मृतक के पास एक बैग और पर्स दोनों गायब है। साथ में गए दोस्त का भी कोई पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पारा निवासी करण गुप्ता 21 दिसंबर को अपने दोस्त अनुज के साथ नेपाल घूमने गए थे। भांजे रोहित गुप्ता ने बताया कि उस दिन मामा का दोस्त अनुज घर आया था। उसने पहले कहा कि कही घूमने चलते है। मामा उसके साथ चले गए। दूसरे दिन मामा का सुबह फोन आया उन्होंने बताया कि वो नेपाल आ गए है। फिर 23 दिसंबर को व्हाट्सएप कॉल आई। उन्होंने बताया कि अनुज कोई फ्रॉड करके भगा है। इसलिए नेपाल में रुका है। उसके साथ के कई लोग फरार है। इसके बाद मैने उनसे लखनऊ आने की बात कही तो वो बोले कोई दिक्कत नहीं है।
https://ift.tt/wfI4UzM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply