DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में संकल्प भारत समिट का आयोजन:देशभर से 800 से अधिक प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

लखनऊ में आविष्कार फाउंडेशन और इंटेलकैप ने संकल्प भारत समिट 2025 के दूसरे संस्करण का आयोजन किया। इस समिट में देश के अलग-अलग राज्यों से आए 800 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इनमें 120 से अधिक बिजनेस और ग्लोबल लीडर्स, 300 से अधिक उद्यमी, 100 से अधिक निवेशक, नीति-निर्माता और विकास वित्त संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल थे। आयोजन शुक्रवार को होटल क्लार्क्स अवध में किया गया। इस वर्ष समिट की थीम “Roots of Resilience: Building Bharat’s Enterprise Engine” थी। इसका मुख्य ध्यान भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों और सांस्कृतिक अर्थव्यवस्थाओं से उभरकर वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने वाले उद्यमों पर केंद्रित रहा। जलवायु अनुकूलन, सर्कुलर मैन्युफैक्चरिंग, महिला-नेतृत्व वाले उद्यम, समावेशन के लिए AI, एग्री-वैल्यू चेन रेजिलियंस और फ्रंटियर टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन सत्र आयोजित किए गए। संकल्प भारत अवार्ड्स 2025 का आयोजन किया समिट के दौरान, आविष्कार फाउंडेशन और इंटेलकैप ने घोषणा की कि वे आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश को नवाचार और उद्यमिता का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे। इसी मंच पर संकल्प भारत अवार्ड्स 2025 का आयोजन किया गया, सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों का अभिनव समाधान प्रस्तुत करने वाले देश के उद्यमों को सम्मानित किया गया। अवार्ड्स में, एग्री-टेक पायनियर अवॉर्ड ScaNxt के रजत वर्धन को प्रदान किया गया, जो AI-IoT आधारित स्मार्ट खेती को नई दिशा दे रहे हैं। AI फॉर इम्पैक्ट अवॉर्ड भूमिकैम के सिद्धार्थ खरे को मिला, जिन्होंने सैटेलाइट और AI की मदद से किसानों को वास्तविक समय की कृषि संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई। क्लाइमेट चैंपियन अवॉर्ड eBik के अनंत जैन को दिया गया, जिन्होंने किफायती EV किट और ई-बाइसिकल विकसित की हैं। कल्चरल एंटरप्राइज अवॉर्ड फार्मदीदी की मंजरी शर्मा को मिला। 52 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी पूर्वी उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आंत्रप्रेन्योर इन्वेस्टिंग प्रोग्राम 2025 के विजेताओं की भी घोषणा की गई। कुल 52 लाख रुपए की पुरस्कार राशि छह स्टार्टअप्स को प्रदान की गई। स्पेशल कैटेगरी में प्रवीण एफपीसीएल के अंशुमन उपाध्याय को12 लाख रुपये मिले।इसके साथ ही, खुशी संसार एग्रो केमिकल्स, शिक्षा साथी और कोसाइक्ल होराइजन को 10-10 लाख रुपए, जबकि नीर सूत्र और निदान साइंटिफिक को 5-5 लाख रुपए दिए गए।


https://ift.tt/JhQHIUF

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *