लखनऊ के बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में सफला एकादशी के पावन अवसर पर तुलादान का आयोजन किया गया। सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी थी। महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम परिवार के सदस्यों और संरक्षकों ने अपने वजन के बराबर कंबल तौलकर तुलादान किया। यह तुलादान आध्यात्मिक शुद्धि, ग्रहदोष निवारण और समस्त परिवारजनों के जीवन में सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य लाभ एवं मंगलकामनाओं हेतु किया गया। प्रवक्ता अनुराग साहू के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षक विधायक डॉ. नीरज बोरा, राधे मोहन अग्रवाल, अजय झुनझुनवाला, अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महावीर सुनील अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, सुधीर खेतान, मुकुंद बिहारी, सुधीर गर्ग, अनिल गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुधीश गर्ग और गणेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में संरक्षक एवं सदस्य गणों ने तुलादान कर की।
https://ift.tt/n9PsTfM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply