DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा निकाली:321 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया

लखनऊ के हाता रामदास सदर बाजार से श्रीमद् भागवत कथा की मंगल कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में लगभग 321 महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण किए। यह यात्रा विभिन्न प्रमुख चौराहों से होते हुए श्री श्याम मंदिर समिति, हाता रामदास सदर बाजार में संपन्न हुई। कलश यात्रा गोला बाजार सब्जी मंडी चौराहा, भानु चौराहा, अग्रवाल सभा चौराहा, थाना सदर कैंट, शीतला मंदिर कैंटोनमेंट चौराहा, सदर बड़ी बाजार और छप्पन भोग से गुजरी। मुख्य यजमान प्रीति सिंह परिवार की ओर से आयोजित इस यात्रा में वृंदावन से पधारे संत कथा व्यास विष्णु शरण भारद्वाज महाराज रथ पर सवार होकर शामिल हुए। यह आयोजन 22 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया जाएगा कथा आयोजक राजेश प्रसाद पांडेय ने बताया कि श्रीशिव-श्याम मंदिर समिति की ओर से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 22 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। कथा स्थल श्री शिव-श्याम मंदिर, हाता रामदास, सदर कैंट निर्धारित किया गया है।प्रतिदिन कथा का समय शाम 4 बजे से प्रभु इच्छा तक रहेगा। कथा व्यास एवं संयोजक आचार्य विष्णु शरण भारद्वाज महाराज होंगे। कार्यक्रम के अनुसार, प्रथम दिवस 22 दिसंबर (सोमवार) को श्रीमद्भागवत महात्म्य, गोकर्ण उपाख्यान और मंगलाचरण होगा। द्वितीय दिवस 23 दिसंबर (मंगलवार) को व्यास-नारद संवाद, कुंती स्तुति, भीष्म स्तुति, परीक्षित जन्म और श्रीशुकदेव आगमन का प्रसंग सुनाया जाएगा। तृतीय दिवस 24 दिसंबर (बुधवार) को ध्रुव चरित्र, जड़भरत प्रसंग, अजामिल उपाख्यान और प्रह्लाद चरित्र होगा। 27 दिसंबर को श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह महोत्सव चतुर्थ दिवस 25 दिसंबर (गुरुवार) को वामन अवतार, श्रीराम चरित्र तथा श्रीकृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव मनाया जाएगा। पंचम दिवस 26 दिसंबर (शुक्रवार) को श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं, गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग उत्सव आयोजित होगा। षष्ठम दिवस 27 दिसंबर (शनिवार) को महारास लीला, मथुरा गमन और श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह महोत्सव होगा। सप्तम दिवस 28 दिसंबर (रविवार) को द्वारिका लीलाएं, सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष और श्रीमद्भागवत विश्राम किया जाएगा। अष्टम एवं अंतिम दिवस 29 दिसंबर (सोमवार) को प्रातः 9 बजे से यज्ञ पूर्णाहुति तथा दोपहर 1:30 बजे से महाप्रसाद वितरण होगा। इसके साथ ही, श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ 22 दिसंबर से प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा।


https://ift.tt/T0ZbwFi

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *