लखनऊ के रौज़ा-ए-फ़ातिमैन में टीवी सीरियल शूटिंग को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद Colors TV ने शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास से माफी मांगी है। इसके लिए एक अपॉलिजी लेटर भी जारी किया है। चैनल ने मौलाना यासूब अब्बास के साथ पूरे शिया समुदाय से माफी मांगी है। भविष्य में किसी धार्मिक स्थल पर शूटिंग न करने का वादा भी किया है। बता दें, टीवी सीरियल ‘सहर होने को है’ की शूटिंग रौज़ा-ए-फ़ातिमैन परिसर में की गई थी। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं शूटिंग के दौरान रौजे के पवित्र वातावरण में कैमरों और कलाकारों की मौजूदगी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। इसके बाद शिया समुदाय और धर्मगुरुओं में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाना मकसद नहीं मौलाना यासूब अब्बास ने इसे धार्मिक आस्था पर गंभीर आघात बताते हुए कहा था कि किसी भी पवित्र स्थान के अंदर इस प्रकार की शूटिंग स्वीकार्य नहीं है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने शूटिंग पर कड़ा विरोध जताया गया था। कई लोगों ने धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाए रखने की अपील की और प्रशासन से भी कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद दबाव बढ़ने पर Colors TV ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं था। चैनल ने माना चूक हुई चैनल ने स्वीकार किया कि यह उनकी बड़ी चूक थी और आगे से किसी धार्मिक स्थल पर शूटिंग न करने की नीति को सख्ती से लागू किया जाएगा। मौलाना यासूब अब्बास ने माफ़ीनामे को समुदाय की भावनाओं का सम्मान बताते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता सर्वोपरि है।
https://ift.tt/eOy2RBL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply