लखनऊ में रविवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर लगाए गए। फॉर्म भराने से लेकर डेटा फीडिंग तक की पूरी प्रक्रिया को जांचने के लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने कई महत्वपूर्ण बूथों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य में तेजी, पारदर्शिता और मतदाताओं की सहूलियत को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। DM विशाख G ने कई स्कूलों के बूथों का किया औचक निरीक्षण विशेष पुनरीक्षण अभियान के प्रभावी संचालन को परखने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने विधानसभा-173 लखनऊ पूर्व के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में बनाए गए बूथ संख्या 366 से 373 तक पहुंचकर बूथ-लेवल कार्यों की स्थिति देखी। इसके बाद गोमतीनगर स्थित मॉडर्न एकेडमी में बूथ संख्या 380 से 384 तक निरीक्षण कर फॉर्म कलेक्शन व डेटा एंट्री की वास्तविक प्रगति की समीक्षा की। रिवर साइड एकेडमी और विकास भवन के फीडिंग सेंटर का भी निरीक्षण DM विशाख जी ने आगे बढ़ते हुए रिवर साइड एकेडमी में बूथ संख्या 385 से 395 तक का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों से बूथ-वार लंबित कार्यों, नए वोटरों के फॉर्म, हटाए जाने वाले नाम और एड्रेस अपडेट से जुड़े मामलों पर विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद वे विकास भवन स्थित वीआरसी पहुंचे, जहां बने विशेष फीडिंग सेंटर में डेटा एंट्री की रफ्तार और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। BLO को निर्देश: “मतदाताओं की हर शंका का तुरंत समाधान करें” निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि BLO बूथ पर मौजूद रहकर हर मतदाता की समस्या का तुरंत समाधान करें, चाहे वह फॉर्म-6 हो, 6B, 7 या 8। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता को फॉर्म समझने में कठिनाई न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही ERO को निर्देश दिया गया कि सप्लाई इंस्पेक्टर, एडीओ पंचायत और कोटेदारों को भी फील्ड में सक्रिय रूप से लगाया जाए ताकि गणना प्रपत्रों का कलेक्शन तेज़ी से पूरा हो सके।
https://ift.tt/15ATFPL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply