DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में वीमेंस अंडर-19 वनडे मुकाबले:हैदराबाद ने मुंबई, झारखंड ने JK को हराया, गिल ने की घातक गेंदबाजी

वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मुकाबलों में शनिवार को झारखंड, हैदराबाद और हिमाचल प्रदेश ने जीत दर्ज की। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के बी ग्राउंड पर खेले गए मैच में झारखंड ने जम्मू एंड कश्मीर को नौ विकेट से हराया। जीसीआरजी ग्राउंड पर हैदराबाद ने मुंबई को छह विकेट से हराया। स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट स्टेडियम पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने चंडीगढ़ को 106 रनों के बड़े अंतर से हराया। अहाना शर्मा ने जड़ी सेंचुरी हिमाचल प्रदेश को चंडीगढ़ फतह के लिए अधिक मेहनत नही करनी पड़ी। हिमाचल प्रदेश ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 291 रनों का स्कोर बोर्ड पर टांगा। जवाब में चंडीगढ़ की टीम 185 रनों के योग पर सिमट गई। हिमाचल प्रदेश की ओर से अहाना शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और 80 गेंदों में 18 चौके और चार छक्के की बदौलत 120 रन बनाए। पल्लवी ठाकुर ने तीन और अहाना ने दो विकेट लेकर चंडीगढ़ को सस्ते में समेट दिया। जैजमिन गिल की शानदार गेंदबाजी
हैदराबाद और मुंबई के बीच खेला गया मुकाबला भी एकतरफा रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को हैदराबाद के गेंदबाजों ने 94 रनों के योग पर रोक दिया। मुंबई की जीया ने सबसे अधिक 38 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से जैजमिन गिल ने 10 ओवर में पांच मेडन और 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में हैदराबाद ने चार विकेट खोकर 16वें ओवर में जीत हासिल कर ली। आरुषि का पचासा
लीग के अन्य मुकाबले में झारखंड के 118 रनों के जवाब में झारखंड ने मात्र एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। झारखंड की ओर से कुमारी पलक ने तीन और भूमिका ने दो विकेट चटकाये। आरुषि ने नाबाद अर्धशतक जड़ा और गुरुलीन कौर ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली।


https://ift.tt/iQWRxhr

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *