लखनऊ में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) अवध प्रांत की योजना बैठक का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।यह बैठक पिहानी रोड स्थित जे.के. ग्रैंड रिसॉर्ट में कई सत्रों में चल रही है और 4 जनवरी, 2026 को समाप्त होगी। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हैं, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद हैं।उद्घाटन सत्र के दौरान, अवध प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप और प्रांत मंत्री देवेंद्र ने प्रांत के 25 जिलों से आए पदाधिकारियों के साथ चर्चा की और जिलों की रिपोर्ट ली। बैठक की अध्यक्षता प्रांत उपाध्यक्ष राम गोपाल ने की। महंत नारायण दास धोबिया आश्रम ने आशीर्वचन प्रदान किए।इस योजना बैठक में अवध प्रांत की कार्यकारिणी के सदस्य, सभी 8 विभागों और 25 जिलों के पदाधिकारी उपस्थित हैं। बैठक की व्यवस्था की जिम्मेदारी हरदोई जिले के पदाधिकारी संभाल रहे हैं।
https://ift.tt/z9ekBIs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply