लखनऊ के जनश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर-6 पर रेपर्टवा फेस्टिवल सीज़न-13 का शुभारंभ हो गया है। चार दिनों तक चलने वाला यह बहुआयामी सांस्कृतिक उत्सव थिएटर, संगीत, साहित्य, स्टैंड-अप कॉमेडी, वर्कशॉप्स, फूड और क्रिएटिव बाज़ार जैसे विविध अनुभवों को एक मंच पर लेकर आया है। उद्घाटन के अवसर पर कला-संस्कृति प्रेमियों की भारी भीड़ देखी गई। फेस्टिवल के थिएटर एरीना का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने रेपर्टवा फेस्टिवल को लखनऊ की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला मंच बताया और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। ताल’ नामक विशेष मंच इस वर्ष फेस्टिवल में कई नए आकर्षण जोड़े गए हैं। इनमें ‘ताल’ नामक विशेष मंच, लखनऊ का पहला साइलेंट डिस्को स्टेज, सभी आयु वर्ग के लिए इंटरैक्टिव वर्कशॉप्स और शहर के पारंपरिक स्वादों को समर्पित एक विशेष कुलिनरी ज़ोन शामिल हैं। क्रिएटिव बाज़ार, फूड ज़ोन, किड्स ज़ोन और साइलेंट डिस्को अनुभव भी पूरे फेस्टिवल के दौरान उपलब्ध रहेंगे। चार दिवसीय इस सांस्कृतिक महोत्सव में थिएटर, स्टैंड-अप कॉमेडी, संगीत, साहित्य और साइलेंट डिस्को की दैनिक प्रस्तुतियां होंगी। थिएटर मंच पर ‘मोहन का मसाला’, ‘जो डूबा सो पार’, ‘वोडका एंड नो टॉनिक’ और ‘अम्बा (ए)’ जैसे चर्चित नाटकों का मंचन किया जा रहा है। स्टैंड-अप कॉमेडी सत्र में आकाश गुप्ता, गौरव गुप्ता और गुरलीन पन्नू अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। संगीत प्रेमियों को लाइव कॉन्सर्ट का आनंद मिलेगा साहित्य और कविता प्रेमियों के लिए वसीम बरेलवी, बादल शर्मा, अंकुर तिवारी, हिमांशु बाजपेयी और प्रजा शर्मा के सत्र आयोजित किए गए हैं। संगीत प्रेमियों को अनुव जैन और यूफोरिया के लाइव कॉन्सर्ट का आनंद मिलेगा। निखिल चिनापा के साथ क्यूरेटेड डीजे नाइट्स और डीजे स्किप्स्टर, डीजे लापाता तथा डीजे डॉ. सांग्रियाकी की प्रस्तुतियां युवा दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं।फेस्टिवल का पहला दिन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। शेष तीन दिनों में कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से विभिन्न मंचों पर आयोजित किए जाएंगे।
https://ift.tt/R97exTh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply