लखनऊ में रेपर्टवा फेस्टिवल के 13 वें सीज़न का आयोजन 18 से 21 दिसम्बर जनेश्वर मिश्र पार्क में होने वाला है। इस सम्बंध में आयोजकों ने बताया कि यहां कला और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। संस्थापक भूपेश राय ने बताया कि रेपर्टवा एक बार फिर कला प्रेमियों के लिए यादगार अनुभव लेकर आ रहा है। यह फेस्टिवल देश का ऐसा मंच है, जहाँ रंगमंच, संगीत, कॉमेडी, साहित्य, पाककला महोत्सव और हस्तशिल्प बाज़ार जैसी विविध रंगकलाओं को एक छत के नीचे समेट कर लाया जाता है। सभी कलाकार एक छत के नीचे भूपेश ने बताया कि पूरा आयोजन एक ही फेस्टिवल के अंतर्गत किया जाता है। इसी विशिष्टता के कारण रेपर्टवा को ‘INDIA’S MOST UNIQUE PERFORMING ARTS FESTIVAL’ के नाम से पहचान मिली है। अपने 13वें सीज़न में प्रवेश करते हुए रेपर्टवा अब भारत का सबसे बड़ा परफॉर्मिंग आर्ट्स फेस्टिवल बन चुका है। फेस्टिवल में देशभर से आए कलाकार, शिल्पकार और रचनाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही आकर्षक आर्ट इंस्टॉलेशन्स और विशेष हस्तशिल्प बाज़ार दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होंगे। पहली बार लखनऊ में ‘ताल द साइलेंट डिस्को’ इस वर्ष फेस्टिवल में कई नई और खास पहल की जा रही हैं। पहली बार लखनऊ में ‘ताल द साइलेंट डिस्को’ का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ दर्शक हेडफोन पहनकर अपनी पसंद के म्यूज़िक चैनल का चयन कर सकेंगे। यह स्टेज भारत के प्रसिद्ध डीजे निकिल चिनप्पा द्वारा क्यूरेट की गई है, जिसमें Skipster, Laapata और Dr. Sangria जैसे कलाकार प्रस्तुति देंगे। सभी वर्ग के लिए खास इसके अलावा, सभी आयु वर्ग के लिए रचनात्मक वर्कशॉप्स का आयोजन किया जाएगा, जिनमें लाइव पॉटरी, टोट बैग प्रिंटिंग, मिरर डेकोरेशन, स्नीकर पेंटिंग और क्रोशे वर्कशॉप शामिल हैं। बच्चों के लिए विशेष बचपन किड्ज़ ज़ोन भी तैयार किया गया है, जहाँ वे सुरक्षित वातावरण में खेल और सीख का आनंद ले सकेंगे।UNESCO द्वारा लखनऊ को Creative City of Gastronomy घोषित किए जाने के बाद, इस वर्ष फेस्टिवल में शहर की खास लखनवी कला प्रमुख आकर्षण होगी। कार्यक्रम और कलाकार रेपर्टवा सीज़न 13 के प्रमुख मंचों में थिएटर रंग, महोल म्यूज़िक, महोल कॉमेडी, शब्द साहित्य मंच और ताल साइलेंट डिस्को शामिल हैं। जिन पर प्रतीक गांधी, लिलेट दुबे, अतुल कुमार, अनुव जैन, यूफोरिया बैंड, आकाश गुप्ता, वसीम बरेलवी सहित कई दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। रेपर्टवा फेस्टिवल सीज़न 13 कला, संस्कृति और मनोरंजन का एक भव्य उत्सव बनने जा रहा है।
https://ift.tt/VesXWdR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply