लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन हाउसिंग सोसायटी में चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ एक रिटायर्ड फौजी के घर को निशाना बनाया। वारदात इतनी शातिर थी कि चोर रात डेढ़ बजे घर में घुसे और सुबह लोडर बुलाकर आराम से सामान ले जाते हुए निकल गए। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पीड़ित ने पीजीआई थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शुक्लागंज गए थे गृहस्वामी, सूना पाकर बनाया निशाना वृंदावन हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले दिलीप गुप्ता (एक्स आर्मी) पारिवारिक कारणों से शुक्लागंज गए हुए थे। गुरुवार/ शुक्रवार की रात इसी दौरान घर सूना होने का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात करीब 1:30 बजे चोर घर में दाखिल हुए और एक-एक कर पूरे मकान को खंगाल डाला। घटना के बाद से वृंदावन हाउसिंग सोसायटी के लोगों में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। सुबह लोडर बुलाकर ले गए चोरी का सामान सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि चोरों ने सिर्फ छोटी-मोटी चोरी नहीं की, बल्कि सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच लोडर वाहन बुलाया और घर का कीमती सामान उसमें लादकर ले गए। अलमारियां तोड़ी गईं, कमरों में रखा सामान बिखरा पड़ा मिला और घर पूरी तरह तहस-नहस कर दिया गया। सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है, जिसमें चोरों की गतिविधियां, उनके आने-जाने का समय और लोडर वाहन तक कैद है। फुटेज के आधार पर पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पीजीआई थाने में शिकायत, जांच में जुटी पुलिस पीड़ित दिलीप गुप्ता ने पीजीआई थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Tv2AR94
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply