लखनऊ में लोन रिकवरी एजेंट की हत्या कर दी गई। उसका शव घर से करीब 200 मीटर दूर चौराहे पर मिला। पूरा वाकया बुधवार रात का है। इसका एक्सक्लूसिव वीडियो दैनिक भास्कर को मिला। इसमें 3 संदिग्ध युवक कैद हुए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि रिकवरी एजेंट की हत्या के बाद तीनों संदिग्ध उसके घर जाते हैं। वहां से कुछ सामान और एक बाइक लेकर भाग जाते हैं। पुलिस का मानना है कि तीनों युवक रिकवरी एजेंट को पहले से जानते थे। उन्हें उसके घर और सामान के बारे में सब कुछ पता था। हालांकि, इन्हीं युवकों ने हत्या की है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। देखिए तीनों संदिग्धों की 4 एक्सक्लूसिव तस्वीरें… अब पूरे मामले को सिलसिलेवार ढंग से समझते हैं… घर से 200 मीटर दूर मिला था शव
शशि प्रकाश उपाध्याय (24) मूलरूप से अंबेडकर नगर के राजे सुल्तानपुर का रहने वाला था। वह इंदिरानगर के सेक्टर-8 स्थित रघुराजनगर में किराए के मकान में अकेले रहते थे। वह विष्णु एंड कंपनी में लोन रिकवरी एजेंट था। बुधवार रात करीब 11 बजे उनका शव घर से 200 मीटर दूर चौराहे पर खून से लथपथ मिला था। सिर पर कांच की बोतल मारकर हत्या हुई
शशि प्रकाश के भाई रवि ने बताया- बुधवार देर रात पुलिस से सूचना मिली कि शशि की तबीयत खराब है। वह लोहिया अस्पताल में भर्ती है। हम लोग लखनऊ पहुंचे, तो हत्या के बारे में पता चला। आसपास के लोगों और पुलिस से पूछताछ में पता चला कि भाई के सिर में चोट थी। सिर पर कांच की बोतल मारकर उसकी हत्या की गई थी। पता चला कि बुधवार रात करीब 10 बजे भाई को किसी का कॉल आया था। इसके बाद वह टहलते हुए बाहर निकल गए थे। इसके बाद ही उनकी हत्या हुई। अब पढ़िए सीसीटीवी फुटेज में जो दिखा… ट्रिपलिंग करके पहुंचे 3 संदिग्ध युवक
घटना से जुड़े 3 सीसीटीवी फुटेज भास्कर रिपोर्टर को मिले। इनमें दिख रहा कि रात करीब 12 बजे 3 संदिग्ध युवक बाइक पर ट्रिपलिंग करके शशि प्रकाश के घर के बाहर पहुंचे। एक युवक बाइक से नीचे उतरा। फिर वह घर के भीतर गया और चारदीवारी के अंदर से कोई सामान बाहर फेंका। उसका दूसरा साथी सामान उठाकर बाइक लेकर खड़े तीसरे साथी के साथ भाग गया। इसके चंद सेकेंड बाद घर में घुसा युवक अंदर से एक बाइक लेकर निकला और उसी से भाग गया। अब पढ़िए पुलिस की जांच में जो कुछ सामने आया… किसी परिचित के शामिल होने के सबूत मिले
शशि प्रकाश के भाई रवि की शिकायत पर पुलिस की 4 टीमें जांच कर रही हैं। पुलिस की अब तक की जांच में आया है कि 3 युवक बाइक से 8 नंबर चौराहे पर पहुंचे। वहां से शशि प्रकाश को फोन कर बुलाया। शशि पैदल फोन पर बात करते हुए पहुंचे। युवकों का शशि प्रकाश से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उनके बीच हाथापाई हुई। इस बीच एक युवक ने सड़क पर पड़ी कांच की बोतल का टुकड़ा उठाया। उससे शशि के सिर के पिछले हिस्से में हमला कर दिया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े, तो हमलावर भाग गए। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया- क्राइम टीम समेत चार टीमें लगाई गई हैं। हत्या में किसी परिचित के शामिल होने की बात सामने आ रही है। कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया गया है, जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी। —————— यह खबर भी पढ़िए… लखनऊ में रिकवरी एजेंट की पीट-पीटकर हत्या, रोड पर खून से लथपथ शव मिला लखनऊ में रिकवरी एजेंट की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव घर से कुछ मीटर दूर रोड पर पड़ा मिला। युवक किसी का कॉल आने के बाद घर से निकला था। कुछ देर में घर वालों को सूचना मिली कि लोहिया अस्पताल में युवक भर्ती है। जल्दी आ जाएं। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/Jpx4mXu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply