DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित करेंगे मोदी:25 जिलों से आ रहे लोग, NSG ने संभाली कमान, ड्रोन पर पूरी तरह रोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ को ऐतिहासिक सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी बसंत कुंज स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह स्थल भारतीय राष्ट्रवाद की त्रिवेणी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और योगदान को समर्पित है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। 100 मीटर चलकर प्रधानमंत्री तीनों राष्ट्र नायकों की 65-65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाओं का लोकार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम स्थल को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने अपने कब्जे में ले लिया है। सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रूट डायवर्जन लागू हो गया है। कार्यक्रम स्थल में पहुंचने वाले लोगों के लिए रूट और पार्किंग निर्धारित है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात हो गया है। PM मोदी का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल जानिए… मंच पर मोदी के साथ ये बड़े नेता रहेंगे मौजूद जानिए PM क्या-क्या करेंगे 25 जिलों से आ रहे लोग, 3,500 से ज्यादा बसों की व्यवस्था भाजपा संगठन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ मंडल समेत 25 जिलों से लोगों को कार्यक्रम में बुलाया गया है। करीब 3,500 से अधिक बसें लगाई गई हैं। बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की भागीदारी है। किसान, महिला स्वयं सहायता समूह, युवा, व्यापारी, पूर्व सैनिक और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हैं। इन योजनाओं से जुड़े लोग बुलाए गए कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। अब जानिए राष्ट्र प्रेरणा स्थल में क्या है खास… 2 लाख क्षमता का रैली स्थल अब जानिए सुरक्षा-व्यवस्था… करीब 6,300 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। इसमें सिविल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और एलआईयू शामिल है। कार्यक्रम की मुख्य सुरक्षा सिविल पुलिस संभाल रही है। डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती है। 2,748 हेड कॉन्स्टेबल, 922 कॉन्स्टेबल, पीएसी की 18 कंपनियां और आरआरएफ की 4 कंपनियां तैनात हैं। यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस की अलग से तैनाती की गई है। 1,405 ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती की गई है। प्रमुख चौराहों और डायवर्जन प्वाइंट्स पर विशेष ड्यूटी लगाई गई है। एलआईयू अलर्ट विशेष सुरक्षा बल भी तैनात तकनीकी जांच और एंटी-सबोटाज टीम तकनीकी सुरक्षा को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। एंटी माइन की एक टीम और एंटी सबोटाज की 14 टीम लगी है। कार्यक्रम स्थल और पीएम के मूवमेंट रूट की कई बार जांच की गई है। अब जानिए किन रास्तों पर बदला रहेगा ट्रैफिक 13 पार्किंग, 4600 बड़े वाहन होंगे खड़े कार्यक्रम में किसी भी तरह की कमी न रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के निर्देश दिए थे। आयोजन में 3500 से अधिक बसों के आने का अनुमान है। इसके लिए 13 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां 2600 बसें और 2000 कारें खड़ी की जा सकेंगी।


https://ift.tt/QsT0MW5

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *