लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल में कुछ लड़कों ने 10वीं के छात्र से रंगदारी मांगी। न देने पर उसे जमकर पीटा। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी] लेकिन 15 दिन के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आलम यह है कि पीड़ित छात्र डरा हुआ है और उसने स्कूल जाना छोड़ दिया। मामला भूतनाथ स्थित सेंट डोमनिक स्कूल का है। इसमें पढ़ने वाले छात्र शुभ पांडेय का आरोप है कि 8-10 लड़के स्कूल के बाहर खड़े होकर प्रोटेक्शन मनी मांगते हैं। पैसे न देने पर छात्रों के साथ मारपीट करते हैं। बीते दिनों आरोपियों ने उसके साथ भी यही किया। इतना ही नहीं, वे अपनी हरकतों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। पिता बोले- कोचिंग से लौटते समय पीटा शुभ लिबर्टी कॉलोनी सर्वोदय नगर में रहता है। उसके पिता सर्वेश कुमार पांडेय ने बताया- उनका बेटा शुभ पांडेय भूतनाथ स्थित सेंट डोमनिक स्कूल में 10वीं क्लास का छात्र है। स्कूल में पढ़ने वाला सीनियर वेदांत सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर रुपए की मांग करता है और न देने पर मारपीट करता है। 9 दिसंबर को बेटा शुभ और ध्रुव कोचिंग से लौट रहे थे। तभी समुदीपुर चौराहे पर रास्ते में वेदांत सिंह और मुकेश कश्यप ने अपने 8-10 साथियों के साथ घेर लिया। इसके बाद उन्होंने दोनों बच्चों को बुरी तरह पीटा। इस पिटाई से बच्चों के सिर और कान में गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट होती देख भीड़ जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकी फरार हो गए। दहशत के चलते छात्र ने स्कूल जाना छोड़ा आरोपियों के डर से छात्र ने स्कूल जाना छोड़ दिया। आरोपी गैंग बनाकर स्कूल के पास ही घूमते हैं। इसके पहले भी कई बार रोक चुके थे, लेकिन छात्र हर बार बच गया। इसके बाद प्लान के तहत कोचिंग से निकलने के बाद मारा। मारपीट से घबराए छात्र ने स्कूल जाना छोड़ दिया। हर उसे आरोपियों का डर सता रहा है। छात्र शुभ ने बताया कि वेदांत उसका सीनियर है। जो अब स्कूल छोड़ चुका है लेकिन स्कूल के पास अपने साथी मुकेश कश्यप के साथ वसूली करने आता है। जो भी इनके गैंग को रुपए नहीं देता है, उसके साथ मारपीट करते हैं। मुकेश कश्यप इस रंगदारी को प्रोटेक्शन मनी कहता है। सभी लड़के इसके पहले भी कई बार स्कूल के बाहर मारने का प्रयास कर चुके हैं। मीम पेज पर पीटने का वीडियो डालते हैं आरोपी इलाके में अपना गैंग चलाते हैं। इसके लिए एक इंस्टाग्राम पर एक मीम पेज भी बनाया है। जिसमें हर घटना करने के बाद एक वीडियो शेयर करते हैं। इस तरह ही आरोपियों शुभ के साथ मारपीट के बाद वीडियो डाला जिसमें लिखा ‘बदला पूरा हुआ”। इसके बाद एक अन्य वीडियो अपलोड किया और लिखा ‘शूट आउट डन’। पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की मामले में छात्र के पिता कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। घटना को 15 दिन बीत गए हैं। किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं। पुलिस को घटना से संबंधित वीडियो भी दिखाया है लेकिन उसके बावजूद आरोपियों को बचा रही। मामले में थाना प्रभारी राजेश मौर्य का कहना है कि मुकदमा संज्ञान में है, जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/9fsZOGK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply