DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में यूपी मेला महोत्सव शुरू:26 जनवरी तक चलेगा, समुद्री जलपरी को देखने जुट रही भीड़

लखनऊ के अलीगंज स्थित पॉकेट-ई मैदान में उत्तर प्रदेश मेला महोत्सव चल रहा है। यह महोत्सव 24 दिसंबर से शुरू होकर 26 जनवरी तक चलेगा।मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित और उत्तर प्रदेश टेंट कैटर्स एंड डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने किया था। इस अवसर पर पार्षद मान सिंह और राघव राम तिवारी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। मेले के आयोजक शनी गुप्ता ने बताया कि इस बार का यू.पी. मेला महोत्सव कई मायनों में खास है। मेले का मुख्य आकर्षण समुद्री जलपरी शो है। विदेशी कलाकारों द्वारा पानी के अंदर हैरतअंगेज करतब दिखाए जा रहे हैं। फिश टनल में जलपरी का लाइव प्रदर्शन दर्शकों को रोमांचित कर रहा है। बच्चों से लेकर बड़ों तक इस शो को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है। लाल किले के साथ आकर्षक सेल्फी प्वाइंट मेले के प्रवेश द्वार पर दिल्ली के लाल किले का हू-ब-हू भव्य सेट तैयार किया गया है। लाल किले के साथ आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। लोग परिवार और दोस्तों के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। यह सेट सोशल मीडिया पर भी खासा पसंद किया जा रहा है। यू.पी. मेला महोत्सव में देश के अलग-अलग हिस्सों की पारंपरिक और आधुनिक वस्तुएं एक ही जगह उपलब्ध हैं। बॉर्न चाइना की मशहूर क्रॉकरी, फिरोजाबाद की चूड़ियां, सहारनपुर का लकड़ी का फर्नीचर, कश्मीरी शॉल और ड्राई फ्रूट लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। बदहोई के कार्पेट, खुर्जा की क्रॉकरी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और आकर्षक पेंटिंग्स भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। मनोरंजन के लिए जर्मनी के नए-नए झूले लगाए गए खानपान के शौकीनों के लिए भी मेले में खास इंतजाम हैं। बांबे की भेलपुरी, मेरठ की चाट, मशहूर सॉफ्टी, 30 रुपए की सेल और स्वादिष्ट गाजर का हलवा लोगों को खूब भा रहा है। कटलरी, बर्तन, फूलों की दुकानें और घर-संसार से जुड़ा सामान भी मौजूद है।


https://ift.tt/TkoGcjb

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *