DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में युट्यूबर ने किया टीचर को ब्लैकमेल:फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, डिलीट करने के लिए 1.5 लाख रुपए मांगे

गोमती नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय राम आसरे पुरवा में तैनात असिस्टेंट टीचर नम्रता सिंह ने यूट्यूबर और उसकी टीम पर जबरन स्कूल में घुसकर वीडियो बनाने, धमकी देने और बाद में ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। यूट्यूबर ने फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसको डिलीट करने के एवज में 1.5 लाख रुपए मांगे गए। नम्रता सिंह ने बताया कि वह बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। 8 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2:40 बजे एक यूट्यूबर कैमरा मैन के साथ बिना अनुमति स्कूल परिसर में घुस आई। उस समय स्कूल में उनके साथ अनुदेशक राजेंद्र शुक्ला और टीचर सरिता सिंह मौजूद थीं। आरोप है कि यूट्यूबर ने उन्हें धमकाते हुए जबरन वीडियो रिकॉर्ड किया। नम्रता का आरोप है कि स्कूल में कोई आपत्तिजनक सामग्री न मिलने पर यूट्यूबर ने छुट्टी के बाद बच्चों को बहला-फुसलाकर उनसे झूठे बयान दिलवाए ताकि वीडियो को जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया जा सके। इसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर मानसिक रूप से प्रताड़ित और बदनाम करने की कोशिश करने लगे।9 दिसंबर 2025 की सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद उन्होंने कैमरा मैन से संपर्क कर वीडियो हटाने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर दोपहर 2:13 बजे यूट्यूबर टीम के एक सदस्य ने अनुदेशक राजेंद्र शुक्ला के मोबाइल नंबर पर कॉल कर बात कराई और वीडियो हटाने के बदले 1 लाख 50 हजार रुपए की मांग की। रकम देने से इनकार करने पर वीडियो को और अधिक प्रसारित कर दिया गया। पीड़िता ने ब्लैकमेलिंग से जुड़ी कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य साक्ष्य पुलिस को दिया है। इंस्पेक्टर गोमती नगर बृजेश चंद तिवारी का कहना है मुकदमा दर्ज करके विवेचना चल रही है साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


https://ift.tt/Gz3U2dg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *