लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के निर्माण को गति देने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) 12.5 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराएगा। यह जमीन बसंतकुंज योजना में मेट्रो के अस्थायी कास्टिंग यार्ड के लिए दी जाएगी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को मेट्रो अधिकारियों के साथ बैठक कर प्राधिकरण और नजूल भूमि से जुड़े प्रस्तावों की समीक्षा की। बैठक में परियोजना से जुड़ी जमीन उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। उपाध्यक्ष ने बताया कि बसंतकुंज योजना के सेक्टर-के में 6 हेक्टेयर जमीन और राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण के दौरान प्रबंध नगर योजना में बनाई गई 6.5 एकड़ अस्थायी पार्किंग को कास्टिंग यार्ड के लिए चिन्हित किया गया है। सहमति बनने के बाद यह जमीन मेट्रो को हस्तांतरित कर दी जाएगी। इसके अलावा मेट्रो डिपो के निर्माण के लिए बसंतकुंज योजना के सेक्टर-ए के दक्षिणी हिस्से में करीब 18 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित की गई है। इसमें दुबग्गा मछली मंडी की जमीन भी शामिल है। इसके बदले आगरा एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित वरुण विहार योजना में मछली मंडी के लिए समान क्षेत्रफल की जमीन दी जाएगी। बैठक के दौरान मेट्रो अधिकारियों ने चौक, चारबाग, गौतम बुद्ध मार्ग सहित अन्य स्थानों पर भी भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इस पर उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को जल्द सर्वे कर एनओसी जारी करने के निर्देश दिए। नगर निगम की भूमि से जुड़े प्रस्तावों के रिकॉर्ड एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने को भी कहा गया है। बैठक में अपर सचिव सी.पी. त्रिपाठी, मुख्य नगर नियोजक के.के. गौतम, मुख्य अभियंता मानवेन्द्र कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता नवनीत शर्मा सहित एलडीए और मेट्रो के अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/P2e0GBU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply