लखनऊ के गोमती नगर इलाके में मूवी देख कर लौट रहे एक युवक से मारपीट की। बदमाशों ने जबरन दबाव बना कर उसके क्रिप्टो वॉलेट से 20,000 USDT (16 लाख) रुपए ट्रांसफर करवा लिए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इस मामले गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। शक्ति नगर निवासी रोहित मासीवाल ने बताया कि 2 दिसंबर की रात करीब 2:30 से 3:00 बजे अपने साथी योगेश सिंह के साथ फन मॉल में फिल्म देखकर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों समता मूलक के पास पहुंचे, योगेश ने बहाने से गाड़ी रुकवाई। उसी समय पीछे से आ रही दो गाड़ियों ने उनकी गाड़ी को आगे पीछे से रोक लिया। पीड़ित ने बताया कि आगे खड़ी गाड़ी से समीर उर्फ अरमान उतरा और उसने रोहित का मोबाइल लेकर क्रिप्टो वॉलेट चेक किया। पैसे ट्रांसफर करने के लिए दबाव डालने पर रोहित ने मना किया। जिसके बाद समीर, योगेश और उनके दो साथियों ने उसकी जमकर पिटाई की। डराकर-धमकाकर वॉलेट से करीब 20,000 USDT (16 लाख) अपने वॉलेट में ट्रांसफर करा लिए। मारपीट के बाद आरोपियों ने रोहित को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
https://ift.tt/9eb7QsK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply