लखनऊ के जानकीपुर सहारा स्टेट स्थित श्री मृत्युंजय महादेव मंदिर में रविवार रात चोरी हाे गई। 2 चोर ई-रिक्शा से मंदिर के बाहर पहुंचे। एक चोर ने मंदिर में घुसकर हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना की। उसके बाद दानपात्र चुरा लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुजारी श्याम बिहारी शुक्ला ने बताया कि दो चोर ई रिक्शा से मंदिर में आए है। दोनों ने पहले आसपास देखा कि कोई है तो नहीं, फिर इसमें से एक चोर अंदर गया और मंदिर में रखा दानपात्र उठा ले गया। मंदिर के पीछे ही दानपात्र तोड़ने लगा। आवाज सुन के गार्ड और स्थानीय लोग पहुंच गए। उन्होंने एक चोर को पकड़ लिया। उसके पास से दानपात्र की नकदी भी बरामद हुई। लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 3 दिन पहले भी की थी चोरी पुजारी ने बताया कि 20 नवम्बर को भी मंदिर में चोरी हुई थी। तब चोर दानपात्र से पैसे निकाल ले गए थे। उसके 3 दिन बाद फिर से यही चोर चोरी करने आए थे। उनमें से एक पकड़ लिया गया। पुलिस चोर के साथी के बारे में जानकारी जुटा रही है।
https://ift.tt/EMCugQt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply