लखनऊ में भाई ने भाई की पीट कर हत्या कर दी। आरोपी छोटे भाई ने पत्नी के साथ मिलकर सब्जी खरीदने निकले बड़े भाई को बीच राह रोककर पूछा- मकान में हिस्सा दो? भाई के मना करने पर बांस के डंडे से ताबड़तोड़ वार किए। हमले में गंभीर घायल बड़े भाई को लोग इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार रात साढ़े 8 बजे गोमती नगर के खरगापुर में हुई। मृतक की पहचान खरगापुर के रहने वाले रामदेव (52) के रूप में हुई। राम देव सब्जी लेने निकले थे। रास्ते में पंचायत भवन के पास भाई मोनू ने पत्नी सीमा के साथ मिलकर बांस के डंडे से हमला कर दिया। चोट लगने पर रामदेव सड़क पर गिर गए। इस पर मोनू उनके सीने पर चढ़ के लातें मारी। मारपीट होती देख आसपास भीड़ जमा होने लगी तो हमलावर पति-पत्नी भाग निकले। वहां मौजूद गांव के एक लड़के ने बेटे जितेश को सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही परिवार मौके पर पहुंचा और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी है। मामले में इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार सुधीर अवस्थी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामा की मिट्टी में शामिल होने गया था परिवार मृतक रामदेव के साले आंबेश की लंबी बीमारी के बाद सोमवार को मौत हो गई थी। परिवारजन इस दुख की घड़ी में शामिल होने के लिए उनके घर गए हुए थे। मृतक के बेटे जितेश ने बताया कि परिवार मामा के घर गया हुआ है। इसकी जानकारी चाचा मोनू को थी। इसका ही फायदा उठाकर उसने हमला कर दिया। शाम को इलाके के लोगों ने फोन कर बताया कि की चाचा तुम्हारे पापा को मार रहे हैं। मुंह और कान से बहे रहा था खून चाचा मोनू ने पापा पर कई वार किया। पहले मुंह पर लकड़ी के पटरे से मारा। मन नहीं भरा तो सीने पर कितनी बार वार किया कि वो वही मर गए। हम लोग जब पहुंचे तो देखा कि उनके मुंह और कान से खून निकल रहा था। पहले गांव के ही एक अस्पताल ले गए, जहां से उन लोगों ने लोहिया संस्थान भेज दिया। लोहिया पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अक्सर देता था जान से मारने की धमकी जितेश ने आरोप लगाया कि चाचा मोनू की नीयत संपत्ति पर थी। बंटवारे में मिली जमीन को वो पहले बेच कर खा गए थे। अब वो मेरे मकान में भी हिस्सा मांग रहे थे। इसको लेकर अक्सर शराब के नशे में वो विवाद करता थे। तीन दिनों से इलाके में सबसे बोल रहा थे कि रामदेव को मार देंगे। इसके बाद अकेला पाकर हत्या कर दी।
https://ift.tt/sktQC0X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply