लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एच में बुधवार शाम एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बनी झोपड़ी में घुस गई। इस हादसे में झोपड़ी के बाहर आग ताप रहे तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एच में चल रहे एक कॉम्प्लेक्स के निर्माण स्थल के पास हुई। यहां छत्तीसगढ़ के मजदूर झुग्गियां बनाकर रहते हैं। बुधवार शाम करीब 6:30 बजे, धर्मेंद्र की दुकान के पास तीन मजदूर आग ताप रहे थे, तभी एक आई20 कार उन्हें टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसी। कार सवार युवक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए। आवाज सुनकर आसपास अफरा-तफरी मची हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से घायल मजदूरों को नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर आशियाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि वाहन एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एफ के रहने वाले सुनील कश्यप की है। गंभीर घायल मजदूर लोकबंधु अस्पताल रेफर हादसे में घायल हुए मजदूरों की पहचान राधेश्याम साहू (35 ), दिलीप कुमार निर्वांकर (35) और जयपाल उर्फ दोकलू के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल जयपाल को लोकबंधु अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
https://ift.tt/9lqpkMF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply