लखनऊ में बिजली ठेकेदार घर की पहली मंजिल पर फांसी पर लटक गया। ठेकेदार ने सुसाइड से पहले बिल्डर को मैसेज किया था, जिसमें लिखा- तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि 5 साल से बिल्डर उनके पैसे नहीं वापस कर रहा था। ऐसे में परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। घटना विकास नगर इलाके में बुधवार देर रात हुई। मृतक की पहचान विकास नगर निवासी सैय्यद अदील के रूप में हुई। बेटे फहाद अली ने बताया कि अब्बा बिजली ठेकेदार थे। उन्होंने कई बिल्डरों के लिए काम किया। उन लोगों ने पैसा मार दिया। वह बुधवार सुबह घर से निकले थे। जिन बिल्डरों के ऊपर पैसा बाकी था। उनसे पैसा मांगने गए थे। किसी ने उन्हें पैसा नहीं दिया। दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर गए बेटे ने बताया- बुधवार शाम को अब्बा वापस आए तो बिना बात किए घर की पहली मंजिल पर चले गए। कुछ देर तक जब वापस नहीं आए तो हम लोग ऊपर गए। कमरा अंदर से बंद था। काफी देर आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो हम लोग डर गए। किसी तरह दरवाजे को तोड़ा गया। दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो अब्बा आत्महत्या कर चुके थे। आत्महत्या करने से पहले भेजा मैसेज बेटे अली फहाद ने बताया कि अब्बा ने आत्महत्या करने से पहले बिल्डर कासिम मुस्तफा को मैसेज भेजा था। उन्होंने लिखा था कि तुम लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। पहले हमारी जिंदगी बहुत अच्छी थी। आप लोगों ने सब कुछ खत्म कर दिया। मेरे पैसे मार लिए। 4 लाख 70 हजार रुपए। बुरी तरीके से मुझे फंसा दिया गया है। इसके साथ-साथ उन्होंने नगर निगम कर्मी शम्मे को भी मैसेज किया था। खुर्रम नगर निवासी बिल्डर फुरकान को भी मैसेज किया था। फीस भरनी थी, इसलिए परेशान थे फहाद ने बताया कि अब्बा बिजली ठेकेदार थे। बिल्डरों के साथ घरों में वायरिंग सहित इलेक्ट्रॉनिक के सारे काम करते थे। हम लोगों की आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो गई थी। अब्बा उसको लेकर परेशान रहते थे। मेरे छोटे भाई अब्दुल अहद और मेरी कॉलेज की फीस जमा होनी थी। इसको लेकर वह परेशान चल रहे थे। ——————- यह खबर भी पढ़िए… लखनऊ में चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटी:7 टांके लगे, बाइक से गिरकर सड़क पर तड़पता रहा, डॉक्टर बोले- समय पर आने से बची जान लखनऊ में चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कट गई। घायल को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गर्दन में 7 टांके लगाए। डॉक्टरों ने कहा- समय से आने से जान बच गई। युवक की हालत खतरे से बाहर है। घटना गुरुवार को बर्लिंगटन चौराहे के पास हुई। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/HYdSi47
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply